कानपुर(www.arya-tv.com) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंनतिम आरक्षण सूची बुधवार को जारी कर दी गई। जांच परख के बाद देर शाम करीब सवा नौ सूची आम जनता के लिए विकास भवन, जिला पंचायत व ब्लाक मुख्यालयों में चस्पा कर दी गई। चुनाव लड़ने के उत्सुक लोग आरक्षण की जानकारी के लिए सुबह से डटे रहे। परिसीमन के बाद जिले में इस बार 618 ग्राम पंचायतें हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान के लिए चार श्रेणी में आरक्षण किया गया है। आरक्षण की प्रक्रिया बीती 20 फरवरी से चल रही थी। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने सूची जारी करने से पहले अच्छी तरह से जांच परख करने को कहा था। सीडीओ सौम्या पांडेय के निर्देशन में विकास भवन के गांधी सभागार में अधिकारियों की टीम इसे अंतिम रूप देने में लगी रही।
टीम ने हर ब्लॉक के आरक्षण का मिलान किया। आरक्षण सूची देखने के लिए सुबह से ग्रामीण इलाकों से दावेदार व उनके पक्ष के लोग जिला और ब्लाकों में आने शुरू हो गए थे। प्रकाशन में देरी से दावेदारों की बेचैनी बढ़ रही थी। लोग सूची देखने के लिए विकास भवन में शाम तक डटे रहे। शाम को करीब नौ बजे सूची का प्रकाशन हुआ। पंचायत चुनावों में आरक्षण की स्थिति को लेकर भावी उम्मीदवारों में अब बेचैनी शुरू हो गई है।