विश्व टीबी दिवस पर आर्यकुल कॉलेज ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज विश्व टीबी दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्र व छात्राओं को टीबी महामारी के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनको इस महामारी के बारें में लोगों को कैसे जागरूक करना है यह भी उन्हें विस्तार से  बताया गया।

कार्यक्रम में मौजूद आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी, लगातार बुखार , रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए अगर किसी को भी ऐसे कोई लक्षण दिखाई दे, तो उन्हें हमें जागरूक करना है।

उन्होंने आगे कहा कि, इस दौरान हमें सावधानी भी बरतनी चाहिए और विशेष कर साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित आर्यकुल कॉलेज फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह ने रोगों के फार्माकोलॉजी का वर्णन किया।

विश्व टीबी दिवस के मौके पर आर्यकुल कॉलेज फार्मेसी विभाग के एचओडी प्रोफेसर बी.के. सिंह ने कहा कि सभी फार्मासिस्ट अपने समाज में फैली हुई इस बीमारी के प्रति अपने कर्तव्य को पूर्ण करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जिस प्रकार हम ने देश को पोलियो मुक्त कराया। उसी प्रकार हम अपने समाज तथा देश को टीबी मुक्त करने में युद्ध स्तर पर प्रयास करेंगे।

इसके आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में आर्यकुल कॉलेज द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर अपने आस पास के क्षेत्रों में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को पता लगाने का प्रयास करेंगे और उन्हें उचित उपचार दिलाकर टीबी मुक्त कराएंगे।

बी.के. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में व्यापक स्तर पर  कैंपेन  का आवाहन किया है। हम इस कैंपेन का हिस्सा बनकर अपने समाज तथा देश को टीबी मुक्त कराएंगे। इसके लिए हमें स्वच्छता का विशेष कर ध्यान रखना है, जिससे हम इस बीमारी को फैलने से रोक पाए।

वहीं, फार्मेसी की शिक्षिका डॉ. स्नेहा सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से टीबी रोग के बारे में छात्र व छात्राओं को संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज फार्मेसी विभाग की शिक्षिका डॉ स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रियंका केशरवानी, ममता पांडे, अंशिका शुक्ला, अर्चना गौतम, वर्तनी,  रॉनी विस्वास, संगीता, रुखसार बानो, वरुणा,  अमर,  साकिब सहित अन्य स्टाफ और शिक्षक उपस्थित रहें।