देश की आजादी में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही : CM UP

Lucknow
  • मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में महात्मा नारायण स्वामी के 75वें निर्वाण दिवस पर आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन को सम्बोधित किया
  • विगत 08 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना साकार हो रही
  • भारत को संगठित एवं श्रेष्ठ बनाने का जो लक्ष्य आर्य समाज के सभी पूज्य संतों ने देखा था, वह आज पूरा हो रहा
  • भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परम्परा को वैश्विक मंच पर पुनर्स्थापित करने का कार्य किया जा रहा, आज योग परम्परा को विश्व ने स्वीकार किया
  • शिक्षा नीति-2020 के तहत अब मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारतीय भाषाओं में भी होगी, प्रदेश सरकार के प्रयासों से मेडिकल व इंजीनियरिंग की पुस्तकों का हिन्दी में अनुवाद किया गया
  • प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि गुलामी का एक भी चिन्ह न रहे और विरासत पर गौरव की अनुभूति हो, हम सभी को अपने पुरुषार्थ से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करना होगा
  • प्रदेश सरकार सभी वर्गों के साथ समान रुप से ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास’ के सिद्धान्त पर कार्य कर रही
  • केन्द्र एवं राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रही
  • प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में पहली बार आयुष पद्धति को बढ़ावा मिला
  • युवाओं को विरासत के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए अपनी शिक्षा, संस्कृति, शिष्टाचार व संस्कारों से देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देना होगा

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जनपद मुरादाबाद में महात्मा नारायण स्वामी के 75वें निर्वाण दिवस पर आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सौभाग्य का विषय है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। विगत 08 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना साकार हो रही है। भारत को संगठित एवं श्रेष्ठ बनाने का जो लक्ष्य आर्य समाज के सभी पूज्य संतों ने देखा था, वह आज पूरा हो रहा है।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती के अनुसार व्यक्ति से महत्वपूर्ण व्यक्ति के मूल्य एवं विचार होते हैं। स्वामी दयानन्द सरस्वती के कार्यों को स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज ने आगे बढ़ाने का कार्य किया और इसी कार्य को महात्मा नारायण स्वामी जी ने पूरी तत्परता से आगे बढ़ाया। परिणामस्वरूप अंग्रेजों और विधर्मियों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि आस्था के सम्मान हेतु अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया गया है।  देश में चहुंमुखी विकास के कार्य किए जा रहे हैं। भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परम्परा को वैश्विक मंच पर पुनर्स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। आज योग परम्परा को विश्व ने स्वीकार किया है और पूरी दुनिया 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार किया गया।  

मुख्यमंत्री  ने कहा कि बच्चों को शिक्षा मातृभाषा में दी जानी चाहिए। पाठ्यक्रमों को हिन्दी व संस्कृत में होना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत अब मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारतीय भाषाओं में भी होगी। प्रदेश सरकार के प्रयासों से मेडिकल व इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों को हिन्दी में अनुवाद करने का कार्य किया गया है। आने वाले समय में सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में इन सभी पाठ्यक्रमों को हिन्दी में पढ़ने की सुविधा प्राप्त होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत को विश्व गुरू के रुप में प्रतिस्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस वर्ष 15 अगस्त को पंचप्रण की प्रेरणा दी है, जिसमें एक प्रण विरासत के सम्मान का भी है। स्वामी दयानन्द सरस्वती की विरासत पर हर भारतवासी गौरव की अनुभूति करता है। 

इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी, गन्ना विकास राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, स्वामी रामदेव तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।