‘इससे ज़्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती…’ गुजरात में सरकारी स्कूलों को लेकर अरविंद केजरीवाल का तंज

# ## National

(www.Arya Tv .Com) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में एक ही कमरे में 300 से ज्यादा प्राथमिक स्कूल चलाने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करीब 26 साल से सत्ता में रहने के बावजूद भी गुजरात में सैकड़ों सरकारी स्कूल सिर्फ एक कमरे में चल रहे हैं तो ये बेहद ही शर्म की बात है.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में किए गए कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कर रहे हैं. उन्होंने शिक्षा पर खर्च किए जाने वाले पैसे का भी जिक्र किया. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है.

अरविंद केजरीवाल का गुजरात सरकार पर तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”26 साल से सत्ता में रहने के बावजूद अगर 341 सरकारी स्कूल सिर्फ़ एक कमरे में चल रहे हैं तो उस सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा? दिल्ली में हम बजट का 25% शिक्षा पर खर्च करते हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे NEET-JEE और NDA की परीक्षा पास कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाएंगे तो हमारे बच्चे पढ़ेंगे, आगे बढ़ेंगे और देश को भी आगे बढ़ाएंगे. हम ये काम दिल्ली में कर रहे हैं, पंजाब में भी शुरू कर दिया है. देश में जहां-जहां मौक़ा मिलेगा वहां भी करेंगे. देश को आगे लेकर जाएंगे.”

गुजरात में एक ही कमरे में चल रहे 300 से अधिक स्कूल

गौरतलब है कि गुजरात सरकार की ओर से विधानसभा में मंगलवार (20 फरवरी) को जानकारी देते हुए बताया गया था राज्य में 341 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जिन्हें महज एक ही कमरे में चलाया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार ने दिसंबर 2023 तक शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के 1,400 पद खाली होने की बात कही थी. गुजरात विधानसभा में ये सभी जानकारी शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने एक लिखित पत्र के माध्यम से दी है. उन्होंने बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक किरित पटेल की ओर से पूछे गए सवालों में ये जवाब दिए हैं.