सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन, कोलकाता के एक अस्पताल में लड़ रही थीं कोविड-19 से जंग

Fashion/ Entertainment Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का निधन हो गया है। वे कोविड-19 से जूझ रही थीं और करीब 14 दिन से गंभीर हालत में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने 6 मई को सोशल मीडिया पर अदिति सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी।

स्वस्तिका मुखर्जी ने 6 मई को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ‘सिंगर अरिजीत सिंह की मां के लिए A निगेटिव ब्लड की जरूरत है, जो अमरी (हॉस्पिटल), ढकुरिया में भर्ती हैं। आज इसकी जरूरत है। प्लीज वैरीफाइड मेल डोनर्स के साथ संपर्क करें।’

एक दशक से बॉलीवुड में एक्टिव अरिजीत
34 साल के अरिजीत सिंह ममुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके पिता केदार सिंह सिख हैं, जबकि मां अदिति बंगाली। वे पिछले एक दशक से बॉलीवुड में सिंगिंग कर रहे हैं। उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘आशिकी 2’ से मिली, जिसमें गाए गए उनके गाने ‘तुम ही हो’ ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। वे फिल्मी के साथ-साथ सूफी, , वेस्टर्न क्लासिकल, रबीन्द्र संगीत, पॉप, ईडीएम, गजल और इंडियन क्लासिकल जोनर्स भी पेश करने में भी माहिर हैं।

फोर्ब्स-2019 की सूची में 26वें स्थान पर थे अरिजीत
​​​​​​दिसंबर 2019 में फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अरिजीत को 26वां स्थान मिला था। उनकी प्रॉपर्टी 71.95 करोड़ की बताई गई थी। 2019 में सिंह ने 18 फिल्मों में काम किया था, जिनमें वरुण धवन-आलिया भट्ट स्टारर ‘कलंक’, शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी स्टारर ‘कबीर सिंह’, सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’ और आयुष्मान खुराना-तब्बू स्टारर ‘अंधाधुन’ जैसी कई बड़ी फ़िल्में शामिल हैं। अरिजीत की कमाई का बड़ा हिस्सा दुनियाभर में होने वाले उनके कॉन्सर्ट्स से आता है।