क्या आप डायबिटीज के मरीज है अगर हां तो उचित दाम में मिलेगी HMD की डिस्पोवन इंसुलिन पेन नीडल

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) भारत समेत दुनिया भर में डायबिटीज के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। डायबिटीज के मरीज में आवश्यक इंसुलिन की कमी हो जाती है जिस कारण उन्हें गम्भीर परेशानी का शिकार होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में मरीज को बाहरी इंसुलिन्स की आवश्यकता होती है। डायबिटीज के ऐसे ही रोगियों के स्वास्थ्य रक्षा हेतु हिंदुस्तान सीरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस (HMD) ने डिस्पोवन इंसुलिन पेन नीडल विकसित की है जिसका व्यापक स्तर पर लोग इस्तेमाल करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस नीडल का इस्तेमाल बहुत आसान और अन्य कम्पनियों के नीडल से बेहतर है। HMD की यह नीडल दुनिया भर में प्रचलित है।

डायबिटीज रोगियों की सुविधानुसार बनावट

HMD ने डायबिटीज रोगियों को सिरिंज और शीशी से राहत दिलाने के उद्देश्य से इस नीडल को विकसित किया है। सिरिंज की तुलना में नीडल अधिक सुविधाजनक और सटीक होती है। HMD ने रोगियों की त्वचा को ध्यान में रखकर नीडल को ऐसा आकार दिया है जो बाजार में मौजूद अन्य नीडल के मुकाबले यह काफी पतली और प्रयोग में आसान है। आमतौर पर 4 से 12.7 मिली मीटर तक इनकी लम्बाई होती है और इन्हें पॉली प्रोपाइलीन और स्टीलजै सी A ग्रेड मेडिकल पद्धति से बनाया जाता है। ताकि यह रोगियों को किसी प्रकार के साइडइ फेक्ट न दे और राहत प्रदान करें।

2 वर्षीय पत्रकारिता के डिग्री कोर्स M.A. IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION (MJMC) में सीधे प्रवेश लखनऊ में

HMD की डिस्पोवन इंसुलिन पेन नीडल ही क्यों?

HMD की नीडल 32 G, 31 G अधिक पतली होती है। जिससे मरीज को रक्तस्राव और दर्द जैसी समस्या नहीं होती साथ ही इसमें एर्गोनॉमिक मेडिकल तकनीक का उपयोग किया गया है।

कैसे इस्तेमाल करें?

HMD की डिस्पोवन नीडल के साथ इसका इस्तेमाल भी जानना आवश्यक है। डिस्पोवन नीडल को टिप पर स्क्रू करके इंसुलिन पेन से जोड़ा जाता है। इंसुलिन के हर इंजेक्शन के बाद इंसुलिन पेन की नीड लबदलनी चाहिए। मरीज इस बात का खास ध्यान रखें कि नीडल का इस्तेमाल एक ही बार हो और इस्तेमाल के बाद इसे फेंक दें। नीडल को उपयोग करने की चरण दर चरण प्रोसेस नीडल के पैक पर दी हुई है।