प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी उत्तर प्रदेश में भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र / सम्मान पत्र का वितरण एवं उनसे संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन पत्रों के स्वीकृत ऋणों का वितरण किया गया योजना प्रथम ऋण स्वीकृत 3616, द्वितीय ऋण स्वीकृत 4506 एवं तृतीय ऋण स्वीकृत 897 इस प्रकार कुल 8794 ऋणों का वितरण का लक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों प्रमाण पत्र / सम्मान पत्र दिया गया। जिसमें डिजिटल ट्रजेक्शन के 10 वेण्डर, परिचय बोर्ड के 10 वेण्डर एवं तृतीय ऋण प्राप्त लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी योजनाओं के लाभ प्राप्त वेण्डरों ने अपने अनुभव को साझा किया गया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा MLC, पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ, सुधीर कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा, लखनऊ अंकिता मिश्रा, शहर मिशन प्रबन्धक, डूडा लखनऊ, विशाल भोला शहर मिशन प्रबन्धक, डूडा लखनऊ तथा समस्त सामुदायिक आयोजक एवं सर्वेयरों के साथ अधिक संख्या में योजना से लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा पीएम स्वनिधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने हेतु उपस्थित थे।