Apple ने 300 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Technology

गूगल, अमेजन और एपल के वर्चुअल असिस्टेंट को लेकर हमेशा से बवाल होता रहा है। आए दिन खबरें आती रहती हैं कि Google, Amazon और Apple के वर्चुअल असिस्टेंट्स यूजर्स की प्राइवेट बातें सुन रह रहे हैं।

एपल ने 300 लोगों को निकाला
वहीं अब एपल ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऑडियो क्लिप सुनने वाले अपने 300 कॉन्ट्रैक्टर्स को हटा दिया है। कंपनी ने जिन 300 कॉन्ट्रैक्टर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है वे एक शिफ्ट में एक हजार ऑडियो क्लिप्स को सुनते थे ताकि सीरी को और बेहतर बनाया जा सके, हालांकि ये कॉन्ट्रैक्टर्स अपनी मर्जी से लोगों की निजी बातें नहीं सुनते थे, बल्कि एपल इसके लिए उन्हें पैसे देती थी।इससे पहले एपल ने प्राइवेसी और डाटा लीक को लेकर बिगड़ते माहौल को देखते हुए इस प्रोग्राम को बंद करने का एलान किया है।

निजी बातें सुनने को लेकर हो चुका है बवाल
अभी कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई थी कि अमेजन का वर्चुअल असिस्टेंट अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट यूजर्स की निजी बातें सुन रहे हैं, वहीं अब एपल के असिस्टेंट को लेकर भी इसी तरह के सवाल उठने लगे हैं। एपल के एक पुराने कॉन्ट्रेक्टर ने दावा किया है कि एपल कॉन्ट्रैक्टर्स को सीरी के जरिए यूजर्स की बातें सुनने के लिए पैसे भी दे रही है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्टर्स ने एपल यूजर्स की बेडरूम से लेकर डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट्स तक की बातचीत सुनी है।