- बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी
(www.arya-tv.com)अंसल कालोनी की जांच में आये विशेष दल ने कालोनी परिसर में बनाये गये मकानों में कई कमियों को उजागर किया। जिसमें सड़क, नाली, पानी और कई प्रकार खामियां प्रकाश में आयी हैं। इस जांच दल में एलडीए सचिव पवन गंगवार, नगर निगम जोन 8 से एससी सिंह, सीपी मिश्रा, मानवाधिकार की ओर से पवन तिवारी और बिजली विभाग के एसडीओ के साथ विद्यावती प्रथम के पार्षद विमल तिवारी और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। ज्ञात हो कि अंसल कालोनी में बनाये गये मकानों की कार्य पूर्ण न होने की शिकायत की गयी थी जिसको लेकर एक जांच दल ने कालोनी की जांच की जिसकी विस्तृत रिर्पोट बाद में दी जायेगी। इस संबंध में आवंटियों का कहना है कि जबतक पूर्ण विकास न हो जाए तब तक मकान की रजिस्ट्री न की जाए।