पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक और विकेट गिरा, जानिए किसने दिया स्तीफा

Game

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी में इस समय चीजें ठीक नहीं हैं। पहले कुछ खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट के रवैये के कारण संन्यास ले लिया था और बाद में जब पीसीबी को नया अध्यक्ष मिला तो टीम के मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने भी इस्तीफा दे दिया है।

वसीम खान ने अपना तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने से चार महीने पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। पीसीबी ने बुधवार को एक संक्षिप्त बयान में खान के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड आफ गवर्नर्स दिन में बाद में एक बैठक में इस ‘मामले को उठाएगा’। वसीम खान को 2019 में पूर्व अध्यक्ष पीसीबी एहसान मनी द्वारा मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध कमेंटेटर रमीज राजा के इस महीने की शुरुआत में पीसीबी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी, क्योंकि एहसान मनी ने इस्तीफा दिया था। अपने इसी अल्पकालिक में पाकिस्तान क्रिकेट सेटअप में यह तीसरा उल्लेखनीय इस्तीफा है, जो रमीम राजा के कार्यकाल के समय आया है।

मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने भी अपनी कोचिंग भूमिकाएं बीच में छोड़ दीं। रमीम राजा ने संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर को गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।