व्हाट्सएप का एक और शानदार फीचर, एनिमेटेड स्टिकर्स को ऐसे करें यूज

Technology

(www.arya-tv.com) फेसबुक ने बीटा फेज शुरू करने के बाद व्हाट्सएप में एनिमेटेड स्टीकर्स को रोल आउट कर दिया है। यह फीचर अब एंड्रॉयड और आईओएस पर आधारित व्हाट्सएप पर उपलब्ध है. इसे संबंधित प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है. अभी डाउनलोड के लिए एनिमेटेड स्टिकर्स के चार पैक हैं, जिनमें ‘चमी चम चम्स’, ‘रिकोज स्वीट लाइफ’, ‘ब्राइट डेज’ और ‘मूडी फूडीज’ शामिल है। अगर आप भी अपने व्हाट्सएप पर नए एनिमेटेड स्टिकर्स को ट्राय करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेप के जरिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को भेज सकते हैं। इससे पहले व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन के बारे में जान लीजिए. व्हाट्एप एंड्रॉयड वर्जन 2.2019.16 और आईओस वर्जन 2.20.70 पर चल रहा है।

किसी भी तरह के नॉर्मल स्टिकर्स को डाउनलोड करने की तरह ही इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

सबसे पहले आपको अपना व्हाट्एप अपडेट करना होगा।
आपको बस किसी भी चैट विंडो पर जाना है और टेक्स्ट बॉक्स के बाईं ओर से स्माइली आइकन पर टैप करना है।
फिर ‘+’ आइकन पर टैप करना है।
स्टिकर चुनें।
इसे लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए डाउनलोड बटन पर टैप करें।