प्रयागराज से देहरादून के लिए एक और फ्लाइट:सांसद केशरी देवी ने केक काटकर की शुरुआत

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) संगमनगरी प्रयागराज से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए एक और फ्लाइट शुरू हुई है। उड़ान योजना के तहत “उड़े देश का आम नागरिक” को साकार करते हुए सोमवार को फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल व पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केक काटकर इस फ्लाइट का श्रीगणेश किया।

दोपहर 01:02 बजे फ्लाइट यहां से देहरादून के लिए उड़ान भरी। एलायंस एयर की इस फ्लाइट में पहले दिन यहां से 44 यात्री देहरादून के लिए रवाना हुए। अतिथियों ने देहरादून के प्रथम यात्री संजय सिंह को बोर्डिंग पास भी दिया। शाम 4:55 बजे देहरादून से कुल 39 यात्री प्रयागराज आए। इसी फ्लाइट से शाम 5:25 बजे बजे 46 यात्रियों ने दिल्ली तक की यात्रा की। इस अवसर विमानपत्तन निदेशक आरआर पांडेय ने अतिथियों का आभार जताया। प्रयागराज एयरपोर्ट के विकास कार्यों में इसी प्रकार सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सीपी मनीष यादव, एलायंस एयर के स्टेशन प्रबंधक मुकेश जायसवाल, इंडिगो स्टेशन मैनेजर चंद्रकांत अन्य रहे।

सभी फ्लाइटों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

प्रयागराज से उड़ाने भरने वाली फ्लाइटें आज नए समय सारिणी के मुताबिक रवाना होंगी। 26 मार्च से DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की ओर से ग्रीष्म कालीन समय सारिणी लागू कर दी गई है। प्रयागराज से विभिन्न शहरों के लिए उड़ाने भरने वाली सभी विमानों का समय अगले सात माह तक के लिए बदला रहेगा। इसमें प्रयागराज से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम 5.25-7.15 बजे चलेगी, यह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के लिए है। मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट शाम 3.55-5.45 बजे रवाना होगी। प्रयागराज से बिलासपुर जाने वाली फ्लाइट (मंगलवार,गुरुवार, शनिवार और रविवार) दोपहर 12.20-1.40 बजे चलेगी। प्रयागराज से लखनऊ की फ्लाइट शाम 5.00-5.45 बजे चलेगी। इसी तरह मुंबई, दिल्ली, पुणे, बंगुलरू, भुवनेश्वर, रायपुर, इंदौर, भोपाल व अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइट की भी समय सारिणी में बदलाव है।