उमेश पाल पर हमला इंटेलिजेंस का फेलियर:कानपुर जू में सारस से मिलने पहुंचे अखिलेश

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को कानपुर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। अतीक अहमद पर कहा, उमेश पाल को सरकार ने जांच कर सिक्योरिटी दी। हमला हुआ और 2 सिपाही मारे गए। यह सरकार की इंटेलिजेंस का पूरा फेलियर है। पूरी जिम्मेदारी सरकार की थी। इस तरह के शूटआउट नहीं होने चाहिए थे।

सारस पक्षी को लेकर अखिलेश ने कहा, ये सरकार बेजुबान पक्षी से भी बदला ले रही है। मैं इरफान सोलंकी से मिलने गया, उसे महाराजगंज भेज दिया। हम सारस से मिलने चले गए, उसे चिड़ियाघर भेज दिया। मैं अब सरकार के अधिकारियों से भी मिलूंगा, सरकार को चाहिए कि उन्हें भी जेल में डाल दिया जाए।

अखिलेश ने कहा कि सरकार सारस और बारहसिंहा के लिए सफारी बनाने जा रही है। अगर वाकई में किसी जानवर के लिए बनाना ही है तो सांड सफारी बना दो। क्योंकि कोई दिन नहीं बीतता, जब सांडों की वजह से किसी की जान न जा रही हो।

अखिलेश बोले- जातिगत गणना से आएगा रामराज्य

अखिलेश ने खटीक समाज के सम्मेलन में जातिगत गणना की वकालत करते हुए कहा कि इस रास्ते से ही देश में रामराज्य आएगा। सभी समाज को एकजुट होने की जरूरत है। 2024 का चुनाव संविधान बचाने का आखिरी चुनाव है। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। लोगों में जागरुकता फैल गई है कि जो संविधान हमें बाबा साहब ने दिया है, उसे ये सरकार खत्म कर सकती है।

सिर्फ टाई-शूट वालों से किया MOU
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाएंगे। बीजेपी के लोग कह रहे हैं तो हो सकता है बड़ी बात हो। सरकार बताए कैसे बनाएंगे। सरकार ने अपनी छठी मनाई। कहा कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी कर दी। जबकि लोग यहां बेरोजगार घूम रहे हैं। धरातल पर कुछ भी नहीं है। सरकार से टाई-शूट पहने कुछ लोग मिल गए, उनसे MOU कर लिया। सरकार ने आने वाले चुनाव में प्रचार के लिए 2 हजार करोड़ रुपए रखे हैं। हमारे आपके पास नहीं हैं।

सरकार ने टॉप-10 माफियाओं की सूची तक नहीं दी
अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में मांग की थी कि सरकार टॉप-10 माफियाओं की सूची जारी करे। टॉप-100 की सूची भी जारी कर दे। लेकिन सरकार नहीं जारी करेगी। क्योंकि सरकार को मालूम है कि सबसे ज्यादा माफिया उनकी सरकार में निकलेंगे। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी वीसी प्रो. विनय पाठक पर कहा कि अब तक के सबसे भ्रष्ट वाइस चांसलर आया है।

मैं जिससे मिलता हूं सरकार उसे जेल भेज देती है

अडाणी के मुददे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आई और जनता का पूरा पैसा डूब गया। भाजपा को अपने मित्र अडाणी की मदद करने के लिए खुलकर सामने आना होगा। अखिलेश ने सारस पक्षी और जेल में बंद इरफान सोलंकी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं जिससे मिलने चला जाता हूं। सरकार उसे जेल में डाल देती है। मैं अब उन भ्रष्ट अधिकारियों के पास भी जाऊंगा। देखते हैं सरकार उनके खिलाफ कोई एक्शन लेती है या नहीं।