अनहद की पुस्तक ‘भारत के उस पार’ का लोकार्पण

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ । प्रसिद्ध कवि /साहित्यकार अशोक पाण्डेय ‘अनहद ‘ की आठवीं काव्यकृति ‘ भारत के उस पार’ (दोहा संग्रह )का लोकार्पण संपन्न हुआ। पुस्तक विनीता पब्लिशिंग हाउस ग्रेटर नोएडा से प्रकाशित होकर नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा के प्रथम दिवस प्राप्त हुई । कविवर अनहद जी ने कोरोना और आवश्यक सावधानियों को दृष्टिगत रख अपने निवास में ही बने मंदिर में परिजनों के साथ इस पुस्तक का लोकार्पण संपन्न किया। पुस्तक मां दुर्गा को ही समर्पित भी है और यह संयोग ही है कि नवरात्रि में ही पुस्तक प्राप्त होकर लोकर्पित भी हो हुई।

पुस्तक में अनहद जी के कुल विविध विषयों पर 580 दोहे संगृहीत हैं। इस अवसर पर अनहद जी ने काव्य जगत और मीडिया सहित सभी का उन्हें स्नेह और मान देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है और कहा कि ये सभी के स्नेह और उत्साहवर्धन के ही परिणाम स्वरूप संभव हो सका है जो मैं अपनी आठवीं पुस्तक लेकर आपके मध्य आ सका हूं।

पुस्तक में प्रसिद्ध गीतकार शिव भजन कमलेश , चेतना स्रोत के संपादक( गोपाल कृष्ण शर्मा मृदुल ), सामना अखबार मुंबई के संपादक (अनिल तिवारी) ,वरिष्ठ ओज कवि (राम किशोर तिवारी किशोर) ,अभिनव प्रयास के संपादक अशोक अंजुम, प्राचार्य और साहित्यकार डॉ अशोक अज्ञानी व सरिता लोक सेवा संस्थान सुल्तानपुर के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी मैत्रेय के महत्वपूर्ण विचार पुस्तक और अनहद जी के प्रति हैं । पुस्तक में वर्तमान और समसामयिक विषयों और हमारे इतिहास पुरुषों जैसे सम्राट विक्रमादित्य, राजा दाहिर, शुंग वंश, कण्व वंश, सातवाहन वंश, वाकाटक वंश, गुप्त वंश, गुरु गोविंद सिंह, कृष्णदेवराय आदि पर ज्ञानवर्धक दोहे हैं तो सप्ताह के सातों दिन, हिंदी के 12 महीनों के नाम, हिंदी अंक, हिंदी भाषा, देवीय व्यवस्थाएं, पर्यावरण, त्यौहार, खिलाड़ियों, शिक्षक, पुलिस सहित वर्तमान में अनेक प्रकार की सामाजिक विसंगतियों पर भी अनेक दोहे संगृहीत हैं।