उन्‍नाव में CO दीपक सिंह की प्रताड़ना से क्षुब्ध हो SP ऑफिस में श्रीचंद्र ने लगाई थी आग, KGMU में हुई मौत

# ## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) एसपी कार्यालय में आग लगाने वाले पुरवा के भूलेमऊ गांव निवासी श्रीचंद्र की लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रीचंद्र ने सीओ पुरवा दीपक सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगा आग लगाई थी। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।

भूलेमऊ निवासी श्रीचंद्र ने दो दिन पहले एसपी आफिस में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। आग लगाने के बाद उसने बताया था कि उसकी सहन की जमीन पर गांव पड़ोसी मुस्लिम पक्ष कब्जा करना चाहता है। लंबे समय से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।

18 अक्टूबर की शाम को गांव पड़ोसी अनीश, शरीफ, मुमताज, साबिरा, मुनीर व मुमताज की पत्नी ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर गाली गलौज कर कुल्हाड़ी व डंडों से हमलाकर भाई मूलचंद्र को घायल कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया था पर सीओ पुरवा दीपक सिंह ने तीन लाख रुपये लेकर अनीस समेत तीन का नाम निकाल दिया था।

पुलिस ने बिना जांच के दूसरे पक्ष की साबिरा से तहरीर लेकर पेशबंदी में 24 अक्टूबर को उसके व उसके भाई मूलचंद्र के अलावा पिता रामस्वरूप व भतीजे महेंद्र पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। किसी की गिरफ्तारी नहीं की। गिरफ्तारी न होने से सभी जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

सीओ पुरवा से ऐसा न करने की कई बार गुहार लगाई। एसपी से लेकर आईजी, एडीजी व मुख्यमंत्री तक को प्रार्थना पत्र दिया। आइजीआरएस के जरिए शिकायत की पर हर बार पुलिस ने गलत रिपोर्ट लगाकर उसका शोषण किया।

एसपी से मिलकर विवेचना किसी और पुलिस अधिकारी से कराने की मांग की थी पर उसकी एक नहीं सुनी गई। इसी से आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया था। गुरुवार रात उसकी मौत हो गई।

स्वजन ने सीओ पुरवा दीपक सिंह समेत उन पुलिस कर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने उसके भाई को आत्मदाह करने के लिए मजबूर कर दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस के साथ पीएसी लगाई गई है।