कश्मीरी पहुंचे राम मंदिर तो बोली यह पाकिस्तानी महिला- यह कयामत की निशानी

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान में इन दिनों कश्मीरियों के अयोध्या में बने राम मंदिर में जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस पर एक पाकिस्तानी महिला ने कहा कि यह कयामत की निशानी है. महिला ने कश्मीरियों के साथ जुल्म होने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि ‘हम कभी भी यह मानने को तैयार नही हैं कि भारत के कश्मीरी खुश हैं, कश्मीर में जिस तरह से बच्चों का कत्ल किया गया उसको कभी भूला नहीं जा सकता है.

‘पाकिस्तानी यूट्यूबर अनम शेख ने राम मंदिर में कश्मीरियों के खुशी के साथ दर्शन करने को लेकर पाकिस्तानियों से बात की है. इस दौरान एक पाकिस्तानी महिला ने कहा कि कश्मीरियों को राम मंदिर में नहीं जाना चाहिए. कश्मीरियों को तो मंदिर बनने का विरोध करना चाहिए और प्रदर्शन करना चाहिए. महिला ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम अमीर है और इंडिया की आवाम गरीब है. महिला ने कहा कि इंडिया में जो गुर्बत है, उसे दिखाया नहीं जाता है. पाकिस्तान में छोटी-छोटी बातों को सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, इसकी वजह से लगता है कि पाकिस्तान गरीब है, लेकिन ऐसा नहीं है.

‘इंडिया में हालात बेहद खराब’
पाकिस्तानी महिला ने अनम शेख से कहा कि दुनिया के लोग पाकिस्तान में अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं, जबकि इंडिया में नहीं करना चाहते. महिला ने अपनी देवरानी का हवाला देते हुए कहा कि उनकी देवरानी ने बताया है कि इंडिया की हालात बहुत खराब है. वहीं महिला ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी की शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है, जिसकी वजह यहां के बच्चे आगे नहीं जा पा रहे हैं. महिला ने बताया कि उसके कुछ रिश्तेदार भारत में भी हैं, जिनके बच्चे पढ़ने में काफी तेज हैं.

पाकिस्तानी शख्स ने कश्मीर को लेकर क्या कहा?
पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि कश्मीर के मुसलमानों के साथ भारत बहुत जुल्म करता है. कश्मीरियों को घर से निकलने नहीं दिया जाता है. कश्मीर में इंटरनेट बैन है, सोशल मीडिया बैन है. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने कहा कि कश्मीर में ऊंचे-ऊंचे टॉवर लगे हैं यह पीओके के लोग दिखाते हैं, आज भारत के कश्मीर में तो विकास हो रहा है. जी-20 सम्मेल भी हुआ, जहां दुनियाभर के बड़े नेता और अधिकारी पहुंचे. इस बात पर पाकिस्तान शख्स ने कहा कि मुझको यकीन नहीं हो रहा है कि कश्मीर में इंटरनेट चलता है. दरअसल, पाकिस्तानियों के दिमाग भारत और कश्मीर के खिलाफ इस तरह से गलत जानकारी भर दी गई है कि उनको सच्चाई का आभास ही नहीं होता.

भारत के यूजर्स ने दिए जवाब
अनम शेख के इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘इन दोनों अंकल और आंटी को एक बार भारत घूमना चाहिए, तब इनको पता चलेगा कि भारत और पाकिस्तान में क्या फर्क है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ऐसी ही सोच की वजह से पाकिस्तान के हिंदू भारत आना चाहते हैं.’ वहीं तीसरे शख्स ने सवाल किया कि ‘आखिर पाकिस्तान ने इन लोगों को कौन सा चूरन खिला दिया है, जो इस तरह की बाते कर रहे हैं.’