कश्मीर को मिली नई आजादी, 370 पर आ गया बड़ा फैसला

#

जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संकल्प पेश किया। शाह के बयान के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।

क्या कहा शाह ने
अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के सभी उपखंडों को खत्म करने की बात कही।
अनुच्छेद 370 ‘1’ के अलावा सभी खंड माननीय प्रोसिडेंट के हस्ताक्षर के बाद हट जाएंगे।

जम्मू कश्मीर मे 10 प्रतिशत आरक्षण बिल भ्ीा पेश।

मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के सभी खंड राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू नहीं होंगे। सिवाय खंड एक के।

कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की है। गृह मंत्री अमित शाह ने यह सिफारिफ पेश की। अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प प्रस्तुत किया। अमित शाह के बयान के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद सभा को स्थगित कर दिया गया।

कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तीन तीन पूर्व मुख्यमंत्री घरों में कैद हैं। कश्मीर में हालात खराब हैं पहले उस पर चर्चा करना चाहिए। बाद में बिल पर चर्चा करनी चाहिए।

क्या कहा अमित शाह ने कहा कि मैं विपक्ष को हर तरीके से जवाब देने के लिए तैयार हूं। साथ ही बहस करने के लिए भी तैयार हूं।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं।