अगर 35 एक हटाया गया तो जेडीयू समेत ये दल कर सकते हैं विरोध

## Lucknow National UP

कश्मीर में 35 ए को हटाना इतना आसान नहीं है। मोदी सरकार ने अपने घोषणापत्र में इसे हटाने का वादा किया था। पिछले एक हफ्ते से लगातार घाटी में हलचल तेज हैं। 30 हजार से ज्यादा जवानों को घाटी में तैनात किया गया है।

कश्मीर मामले में सरकार को घेरने की तैयारी हो रही है। एनडीए के कुछ दल खुद एनडीए का विरोध कर सते हैं। खासकर जेडीयू। जेडीयू 35 ए का विरोध जताएगा। इससे पहले जेडीयू त्रिपल तलाक पर भी एनडीए से नाखुस था।

विपक्षी दल प्रेसिडेंट के पास शिकायत लेकर जा सकते हैं। कांग्रेस, आरजेटी, टीएमसी एमेत कई दलों के नेताओं ने बैठक की है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष को घेरने की तैयारी की गई है।

लोकसभा में 12 बजे अमितशाह बयान देंगे।
घाटी में धारा 144 लगा दी गई है।
भड़काउ भाषण देने वाले नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।