अमेरिका ने दी रूस को चेतावनी, रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो यूएस की आर्मी भी तैयार है

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका ने रूस को चेतावनी देते हुए ​कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करेगा तो वह पीछे नहीं हटेगा। अमेरिका ने बताया कि रूस को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए यूएस आर्मी पूरी तरह से तैयार है। व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सेना को तैनात किया है और हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं मास्को से अपील करता हूं कि गंभीर गलती करने से परहेज करे। यूएस ने कहा कि आर्थिक मदद पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक, रूस का यह फैसला उसकी अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर और आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। 

अमेरिका की ओर से यह चेतावनी बाइडन-पुतिन के बीच होने वाली बैठक से पहले आई है। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद कहा था कि उनका देश रूस की यूक्रेन के नजदीक असामान्य गतिविधि से चिंतित है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने साफ कर दिया था कि रूस तब तक यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा, जब तक कि उसे ऐसा करने के लिए पड़ोसी या किसी और द्वारा उकसाया नहीं जाता।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पुतिन के बीच वीडियो शिखर सम्मेलन की मींटिग होने वाली है। जिससे ठीक पहले व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि वह यूक्रेन पर हमला करने की किसी भी रूसी योजना को रोकने के लिए नजर बनाए हुए हैं। अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों को तैनात कर दिया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव का मानना है कि यूक्रेन सीमा के पास रूस के करीब  एक लाख सैनिक तैनात हैं । हालांकि, रुस की ओर से किसी भी सैन्य तैनाती को इंकार किया जा रहा है।