गरीबों के​ लिए बढ़ा रहे म​दद का हाथ, अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने भूखे पेट तक पहुंचा रहे रोजी-रोटी

Lucknow UP
  • लॉकडाउन से बिगड़ी गरीबों की आर्थिक स्थिति, समाजसेवी बढ़ा रहे मदद के हाथ।

(www.arya-tv.com) कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। वहीं महामारी भी अपना पांव पसार लोगों को चपेट में ले रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी की मौत हो रही है। इससे मजदूर, किसान और आमलोगों के बीच रोजी-रोटी का साधन बंद हो गया है। लोगों की आमदनी का स्त्रोत बंद होने से कई परिवारों के समक्ष भोजन जुटाना भी मुश्किल हो गया है।

ऐसी स्थिति में इब्राहिमपुर वार्ड 2 वृंदावन PGI क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी टीम के साथ पिछले कई दिनों से लगातार समाजसेवा में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा रोजाना खाने के पैकेट तैयार कराकर उन्हें गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है।

 

ये भोजन राजधानी लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन,आलमबाग बस स्टैंड, आलमबाग चौराहा,तेलीबाग चौराहा और अन्य स्थानों पर वितरित किये जा रहे हैं। इस कार्य में मुख्यरूप से समाजसेवाी रूपेश यादव (छात्र-अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ) , अजीत यादव , प्रदीप यादव , अनुज यादव , एडवोकेट प्रदीप यादव आदि शामिल हैं।