कर्मचारी नेता समेत 16 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई:नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। आरोपी चोरी, ठगी, लूट, नकबजनी जैसी घटनाओं में लिप्त हैं। थाना हरीपर्वत, सिकन्दरा और डौकी पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। थाना हरीपर्वत में ठगी, धोखाधड़ी के 9 आरोपियों पर कार्रवाई की है। इनमें गौरव वाल्मीकि पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि, गोपाल सिंह पुत्र थाना सिंह, भरत उर्फ भारत पुत्र श्यामलाल, विशाल पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि, सुनील कुमार उर्फ पप्पन पुत्र अशोक कुमार, सोनम पत्नी गौरव, नीलम पत्नी सुनील कुमार, रजनी उर्फ राजेश पत्नी सम्मी, बबिता पत्नी भारत उर्फ भरत शामिल हैं। इन आरोपियों ने पेंशनधारकों से धोखाधड़ी की थी। नगर निगम में कई लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा है। लोगों ने जब शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया। गौरव वाल्मीकि सफाई कर्मचारी नेता है। बाकी 8 लोग कर्मचारी नेता के सहयोगी हैं।

थाना सिकंदरा में इन पर कार्रवाई
इधर, थाना सिकन्दरा पुलिस ने लूट और नकबजनी के मामले में 4 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें जयवीर सिंह पुत्र कारे सिंह, छोटू उर्फ राकेश पुत्र गीतम सिंह, सलमान उर्फ आमीन पुत्र अजीम, वीरेश उर्फ वीपी उर्फ बीरेन्द्र सिंह पुत्र नौरगीलाल शामिल हैं। थाना डौकी पुलिस ने राजू उर्फ मारिया पुत्र दौजीराम, संजय पुत्र रमेश, श्याम सिंह पुत्र रत्न सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।