इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जजों के तबादले की अधिसूचना जारी की

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश के कई जिला जजों और लैंड एक्वीजेशन, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, कामर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल व कामर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है। रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित जिला जजों की सूची इस प्रकार है।

इन जजों का हुआ स्‍थानांतरण
हाई कोर्ट के रजिस्‍ट्रार जनरल की अधिसूचना के अनुसार स्‍थानांतरित जिला जजों की सूची में मथुरा के जिला जज विवेक संगल को मेरठ, सोनभद्र के जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन को मथुरा, फर्रुखाबाद के जिला जज चवन प्रकाश को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। वहीं गोरखपुर के जिला जज तेजप्रताप तिवारी को शाहजहांपुर, गोंडा के जनपद न्यायाधीश मयंक कुमार जैन को कानपुर नगर और लखीमपुर खीरी के जिला जज मुकेश मिश्र को गोरखपुर भेजा गया है।

इन पीठासीन अधिकारियों को बनाया गया जिला जज
इसी प्रकार लैंड एक्वीजेशन रिहैबिलिटेशन ट्रिब्युनल बस्ती के पीठासीन अधिकारी गिरीश कुमार वैश को सोनभद्र का जिला जज, गौतमबुद्ध नगर की इसी ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी शिवशंकर प्रसाद को फर्रुखाबाद का जिला जज, इलाहाबाद को कामर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जयप्रकाश यादव को बलिया का जिला जज, बरेली की कामर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी सुशील कुमार रस्तोगी को गोंडा का जनपद न्यायाधीश, कानपुर नगर के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल की पीठासीन अधिकारी संगीता श्रीवास्तव को मऊ का जिला जज और बरेली के लैंड एक्वीजेशन रिहैबिलिटेशन ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी डॉ दीपक स्वरूप सक्सेना को लखीमपुर खीरी का जिला बनाया गया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में एल्डर कमेटी ने चुनाव अधिकारियों की टीम गठित कर दी है।
एल्डर कमेटी के सदस्य अनिल तिवारी ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 7 सहायक चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें शासकीय अधिवक्ता शिव कुमार पाल, वशिष्ठ तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, कमलेश्वर सिंह, सौरभ शुक्ला, मनोज सिंह के नाम शामिल हैं

। उन्‍हांने बताया कि 18 अक्टूबर को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा दिन में एक बजे लाइब्रेरी हाल में बुलाई गई है। इसमें चुनाव संबंधी अन्य बातों पर विचार किया जाएगा। दूसरी तरफ निवर्तमान महासचिव प्रभा शंकर मिश्र ने कहा कि आम सभा की बैठक में पिछली कार्यकारिणी का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। निवर्तमान महासचिव द्वारा प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी।