जांच रिपोर्ट में सभी निकले कोरोना से मरीज, संख्या हुई 73

Uncategorized

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल काॅलेज भेजे गए जांच नमूनों में बुधवार को सात की रिपोर्ट मिली। जिसमें सभी पाॅजिटिव हैं। इसके बाद से जनपद में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है। सिकटा पिपराइज हाटा, कसया के सपहां, मठिया, दुदही के चाफ, सरिसवां समेत सात लोग संक्रमित हैं, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। यह 14 से 15 जून के बीच दिल्ली व मुंबई से घर पहुंचे थे। चार दिन पहले गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना संक्रमित मोतीचक विकास खंड के मठिया अकटहां निवासी 40 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। पत्नी का अभी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस तरह से जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है।

इसके पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है। महराजगंज में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दो दिनों में भेजे गए 316 नमूनों में बुधवार को 260 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 14 कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या 118 हो गई हैं। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 62 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं कोरोना सक्रिय मामले 53 हो गए हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 12 व 13 जून को प्रेषित किए गए कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट देर रात्रि को प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार जांच में 14 नमूना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पाजिटिव पाए गए मरीजों में एक मरीज सुनारी मोहल्ला लक्ष्मीपुर, एक मरीज परसिया टोला फरेंदा, एक मरीज मुझैना बुजुर्ग मिठौरा, दो मरीज मिश्रौलिया, एक मरीज पारसखार, एक मरीज विशेश्वरपुर बृजमनगंज, तीन मरीज सिसवा बाजार, एक मरीज कैमी निचलौल, एक मरीज सौराह बृजमनगंज तथा दो मरीज भैसला कैंपियरगंज के निवासी हैं, जिन्हें इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 12 जून को 180 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें दो नमूने कोरोना पाजिटिव मरीज के दोबारा भेजे गए थे। जिसकी दूसरी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। 158 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 10 नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि 10 के नमूने अभी लंबित हैं।

इसी प्रकार 13 जून को 136 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें एक नमूने कोरोना पाजिटिव मरीज के दोबारा भेजे गए थे। जिसकी दूसरी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। 102 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जबकि 29 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि दो दिनों में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।महराजगंज के सिसवा कस्बे के गजरू टोला निवासी पति-पत्नी व 20 वर्षीय बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यह तीनों 10 जून को दिल्ली से आए थे। सतर्कता के तौर पर स्वास्थ्य टीम ने इनकी जांच के लिए 12 जून को नमूना भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे पूर्व जायसवाल नगर में भी दो मरीज पाए जा चुके हैं।

इस प्रकार सिसवा में कोरोना मरीजों की संख्या कुल पांच हो गई है।मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन संख्या (01015) कुशीनगर एक्सप्रेस में एक यात्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव की पुष्टि होते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। बस्ती स्टेशन पर ट्रेन खड़ी हुई तो संक्रमित पूरे परिवार के साथ यहीं पर उतर गया। बाद में उसे लेवल-वन अस्पताल रुधौली में शिफ्ट कराया गया। परिवार के छह अन्य सदस्यों को मेडिकल कालेज रामपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।बस्‍ती के परशुरामपुर ब्लाक के मडेरिया बाबू निवासी युवक मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन में सवार होकर परिवार के साथ बस्ती आ रहा था। जानकारी मिलते ही रेलवे ने तत्काल सूचना जिला प्रशासन को दी।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेजा। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग के डा. सुधाकर पांडेय, डा. उत्तम सिंह व स्वास्थ्य कर्मी राहुल श्रीवास्तव को बुलाया गया। संक्रमित को अस्पताल भेजा गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जानकारी हुई है। शासन को इस मामले से अवगत कराया जाएगा। कोच को सैनिटाइज कराया जाएगा। यदि संक्रमित के संपर्क में अन्य यात्री आए होंगे तो उनकी हिस्ट्री खंगाली जाएगी। कोच के टीटीई को क्वारंटाइन करने के लिए निर्देशित किया गया है।

कोरोना संक्रमण के कुल 217 और की जांच में 205 निगेटिव व बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर सहित कुल 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें पूर्व में पॉजिटिव पाए गए एनेस्थीसिया के एक डॉ की पत्नी व दो बच्चे और एक दंपती भी शामिल हैं। अब जिले में संभावितों की संख्या 182 हो गई है। 113 ठीक होने के घर हैं। आठ की मौत हो गई है। 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।