16 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे समस्त लेखपाल: लेखपाल संघ

Lucknow

मोहनलालगंज में लेखपालों के साथ हुई घटना के बाद अभी तक FIR में आये वकीलों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लेखपालों ने 16 अक्टूबर सोमवार को कार्य से विरत रहने और मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर धरना देने का खुला ऐलान कर दिया है। ज्ञात हो कि मोहनलालगंज में वकीलों द्वारा कुछ लेखपालों से मारपीट और अभद्रता की गयी थी। जिसमें दोनों पर मुकदमा लिखा गया है। इस बात से लेखपाल संघ संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि जब वकीलों ने मारमीट और अभद्रता की है तो लेखपालों की क्या गलती। इस मामले में सभी लेखपालों में लगातार आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते जिलाधिकारी को पूर्व में दिये पत्र में तहसील मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बक्शी का तालाब, सदर, और सरोजनीनगर के सभी लेखपालों ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज की आवास पर धरना दे रहे हैं जिसमें उनकी निम्न मांगे हैं

  • FIR में जो दोषी हैं उनकी तत्काल गिरफ्तारी हो
  • लेखपालों के विरुद्ध दर्ज FIR  निरस्त कराई जाए
  • दोषी अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से निरस्त किया जाए
  •  एसडीएम तहसीलदार की गैर जिम्मेदारी के कारण घटना घटित हई है इससे लेखपाल असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इनका स्थानांतरण गैर जनपद किया जाए
  • समस्त तहसीलों में लेखपालों के सभी प्रकार की फाइलें डाक के माध्यम से प्राप्त कराई जाए
  •  जनपद के सभी तहसीलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और लेखपाल, महिला लेखपाल को सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्था कराई जाए