AKTU UPTAC काउंसलिंग शेड्यूल 2023 जारी, यहां देखें राउंड वाइज डिटेल्स

Education

(www.arya-tv.com) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश यूपीटीएसी बीटेक काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन स्कोर के माध्यम से राउंड 1 प्रवेश के लिए विकल्प भरने की शुरुआत 15 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट: uptac.admissions.nic.in पर होगी। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

सीयूईटी के तहत 16 सितंबर से शुरू होंगे एडमिशन

यूनिवर्सिटी की तरफ से सीयूईटी यूजी और पीजी के माध्यम से राउंड 1 काउंसलिंग 16 सितंबर, 2023 से शुरू की जाएगी। काउंसलिंग के संबंध में विवि की तरफ से एक नोटिस भी जारी कि गई है। जिसमें कहा गया है कि खाली सीटों के लिए निजी संस्थानों के लिए एकेटीयू की तरफ से एक अलग ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा। वहीं, AKTU बीटेक, बीआर्क, एमबीए, एमसीए की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।

ये हैं राउंड-1 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण डिटेल्स

  • ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 15 से 17 सितंबर 2023 तक होगी।
  • यूपीटीएसी सीट आवंटन 18 सितंबर 2023 को होगा।
  • ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट 18 से 20 सितंबर 2023 तक किया जा सकेगा।
  • सीटों की पुष्टि का भुगतान 18 से 20 सितंबर 2023 तक किया जा सकेगा।

यहां देखें राउंड-2 काउंसलिंग का शेड्यूल

  • ऑनलाइन चॉइस फिलिंग (परिवर्तन) और लॉकिंग
  • 21 सितंबर 2023 से शुरू होगी।
  • AKTU UPTAC सीट आवंटन 22 सितंबर 2023 तक होगा।
  • ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट की डिटेल्स 22 से 24 सितंबर 2023 तक किया जा सकेगा।
  • सीट पुष्टिकरण का भुगतान 22 से 24 सितंबर 2023 तक किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि UPTAC काउंसलिंग 2023 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। जैवप्रौद्योगिकी और कृषि को छोड़कर बीटेक में प्रवेश, एमटेक इंटीग्रेटेड में प्रवेश जेईई मेन्स स्कोर के माध्यम से और बीआर्क में प्रवेश नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) के माध्यम से दिया जाता है। विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी के माध्यम से बीटेक बायो-टेक्नोलॉजी, बीटेक एग्रीकल्चर, बीडीएस, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, बी वोक, बीफार्मेसी लेटरल, बीटेक लेटरल पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा और सीयूईटी पीजी के माध्यम से एमबीए, एमसीए में प्रवेश देगा।