ये मेरे लिए एक एग्जाम की तरह है:अक्षय कुमार

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसी बीच अक्षय कुमार ने प्रमोशन के दौरान फिल्म के बारे में बात की और कहा कि फिल्म का रिलीज होना उनके लिए एक एग्जाम की तरह है। अक्षय ने आगे कहा कि जैसे कि आप एग्जाम के लिए पढ़ाई करते हैं और फिर रिजल्ट का इंतजार करते हैं, वैसे ही मैं फिल्म के रिलीज का वेट करता हूं।

‘राम सेतु’ के क्लैश पर अक्षय कुमार का रिएक्शन

‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ के क्लैश पर अक्षय कुमार बोले, ‘ये कोई क्लैश नहीं है। इसलिए इसे क्लैश नहीं कहना चाहिए। ये दो फिल्में हैं, जिनका टॉपिक एकदम अलग-अलग है, लेकिन ये एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। ऐसा पहले भी होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। लोग उस फिल्म को चुनेंगे जो उन्हें ज्यादा अपीलिंग लगेगी। कुछ लोग दोनों फिल्में भी देखेंगे। फिल्में लाने का हमारा मकसद त्योहार पर ऑडियंस को एंटरटेन करना है।’

‘राम सेतु’ पर हमारी टीम ने बहुत रिसर्च की है

‘राम सेतु’ इंडियन हिस्ट्री और यहां के कल्चर को दिखाती है। इस फिल्म की कहानी दिखाने के लिए हमारी पूरी टीम ने बहुत गहरी रिसर्च की है। यही वजह है कि फिल्म में सिर्फ धर्म ही नहीं श्रीराम से जुड़े सभी मूल्यों का भी सही तरीके से पालन किया गया है।

दोनों फिल्में 25 अक्टूबर को होंगी रिलीज

‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ के मेकर्स ने अपनी फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया क्योंकि दिवाली साल का सबसे बड़ा दिन होता है। इसमें लोगों को लंबी छुट्टियां भी मिलती हैं। इस मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में अमूमन अच्छा बिजनेस करती हैं। दोनों फिल्में 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होंगी।

अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं, जबकि ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं।