2021 में जो काम शाहीन ने किया 2022 में अर्शदीप ने कर दिखाया

# ## Game

(www.arya-tv.com) दो टी-20 वर्ल्ड कप…दो इंडिया Vs पाकिस्तान मैच। लेकिन, दोनों की कहानी बिल्कुल एक। 2021 में जो काम दुबई में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने किया था, वह 2022 में मेलबर्न में भारत के अर्शदीप सिंह ने कर दिखाया। यानी दोनों मौकों पर मैच के पहले पावर प्ले में लेफ्ट आर्म पेसर का जलवा देखने को मिला।

विकेट कैसे गिरे ये जानते हैं
2021 के वर्ल्ड कप में शाहीन पहले ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर लेंथ डाली जिसे रोहित पढ़ नहीं पाए और बॉल की स्पीड और इनस्विंग के कारण उनका बल्ला ही नहीं चला। गेंद पैड पर लगी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। अंपायर ने आउट करार दे दिया। अफरीदी ने जमकर जश्न मनाया था।

अर्शदीप ने बाबर को ऐसे ही आउट कर लिया बदला
रविवार को मेलबर्न के स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी और इस बार किस्मत ने भारत का साथ दिया। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम का बहुत बड़ा विकेट ले लिया।

अर्शदीप अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इस युवा गेंदबाज ने पहली गेंद मिडिल स्‍टंप पर फुलर इनस्विंग डाली। बाबर बॉल को फ्लिक करना चाहते थे और पूरी तरह से चूक गए। भारतीय खिलाड़ियों ने LBW की जोरदार अपील की अंपायर ने आउट दे दिया। बाबर ने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्‍यू गलत साबित हुआ और वे पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल 2021 के वर्ल्ड कप में भी नहीं चले थे
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़े मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में शाहीन अफरीदी ने इन्हें आउट किया था। राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे थे और तीसरे ओवर की पहली गेंद शाहीन की गुड लेंथ पर डाली गेंद अंदर की ओर आई और वह बोल्ड हो गए। 2022 के वर्ल्ड कप में राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया।