कांग्रेस के इफ्तार में अखिलेश यादव को न्योता, अविनाश पांडेय बोले- ‘आने की उम्मीद’

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम के दौरान गठबंधन दलों के बीच त्योहार को सियासी रंग दिया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस बार एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. लखनऊ में सोमवार को यूपी कांग्रेस ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. लेकिन इस आयोजन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे. अब कांग्रेस के ओर से इफ्तार पार्टी पर उन्हें निमंत्रण भेजा गया है.

यूपी कांग्रेस के ओर से लखनऊ में होली मिलन समारोह के बाद मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा गया है. इस इफ्तार पार्टी के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को न्योता दिया गया है. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ‘अखिलेश के आज आने की उम्मीद है.’ कांग्रेस का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सोमवार को होली मिलन समारोह में अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे.

ये नेता रहे मौजूद
कांग्रेस ने होली मिलन समारोह की तस्वीरे साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लखनऊ, प्रदेश मुख्यालय में आज होली मिलन समारोह मनाया गया. राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और आम जनता ने हर्ष, उल्लास के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गुजिया खिलाकर होली मिलन समारोह का आनंद उठाया.’

होली मिलन समारोह पर अविनाश पांडेय ने कहा, ‘नफरत का रंग कितना भी गाढ़ा हो, मोहब्बत के रंग के आगे हमेशा फीका पड़ जाता है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इस देश केा एकसूत्र में बांधा है और प्रेम के रंग में रंगा है. हम एक दूसरे के गले मिल मतभेदों को समाप्त कर एक रंग में रंग जाने की सियासत करते आए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश नीलांशु चतुर्वेदी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.’