गोरखपुर से शुरू होगी हवाई यात्रा, जाने क्या कहा एयरपोर्ट निदेशक ने

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अधिकारियों से इसके लिए तैयार रहने को कहा है। एयरपोर्ट निदेशक मंगलवार को विमान कंपनियों के अधिकारियों संग इसको लेकर बैठक करेंगे। जिसमें कोरोना के संक्रमण से बचते हुए उड़ान शुरू करने पर चर्चा होगी।

लॉकडाउन की वजह से हवाई सेवा ठप है। सरकार ने 14 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने का संकेत दिया है। जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। उड़ान कब से और कहां के लिए शुरू होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अधिकारियों से एयरपोर्ट की व्यवस्था ठीक करने को कहा है जिसमें पूरे परिसर को सैनिटाइज करने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रमुख है।

खुद को बचाते हुए यात्रियों, उनके सामान और टिकट की जांच करना सबसे बड़ी चुनौती है। इससे कैसे निपटना है, इसको लेकर मंगलवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर बैठक होगी। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने कहा है कि उड़ान कबसे शुरू होगी यह तय नहीं हुआ है। अधिकारियों ने तैयार रहने को कहा है। हमारा एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। यदि विमानों के परिचालन का निर्देश मिलता है तो तय समय पर सेवा शुरू कर दी जाएगी।

प्रवासियों के आने का क्रम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी गुजरात व पंजाब में फंसे कुल 7966 प्रवासियों को लेकर छह ट्रेनें गोरखपुर पहुंचीं। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रवासियों को रोडवेज की बसों से सुरक्षित घर भेजा गया। सोमवार को सुबह अहमदाबाद से पहली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। पहले से मुस्तैद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने बोगियों से एक-एक एक प्रवासियों को नीचे उतारा। स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य अनिवार्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उन्हें रोडवेज की बसों से रवाना कर दिया गया।

इसके बाद देर रात तक ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी रहा। अहमदाबाद और सूरत से दो-दो ट्रेनें गोरखपुर पहुंची। जबकि, लुधियाना और भावनगर से एक-एक ट्रेन पहुंची। बीच-बीच में प्लेटफार्म की अति आधुनिक मशीन से धुलाई होती रही। परिसर में भी दवा का छिड़काव होता रहा। रोजाना की भांति गोरखपुर पहुंचते ही प्रवासियों ने खुली हवा में राहत की सांस ली। कमजोर हो चुके उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इन प्रवासियों को खुशी देने के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधन, जीआरपी, आरपीएफ, टिकट जांच स्टाफ, परिवहन निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के लोग पिछले आठ दिनों से मौके पर डटे हुए हैं। जोखिम के बीच संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए प्रवासियों को सुरक्षित घर तक पहुंचा रहे हैं। अभी तक 27 श्रमिक ट्रेनों से 32836 प्रवासी गोरखपुर पहुंच चुके हैं।