वाराणसी में एक शिक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 85

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) पांच वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे डीएवी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व मैदागिन स्थित एक इंटर कालेज के शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मेदांता अस्पताल दिल्ली से इसकी पुष्टि के बाद रविवार देर रात वाराणसी लौटे 55 वर्षीय शिक्षक समेत उनकी पत्नी, बेटे व भतीजे को बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता लगाने की कोशिश की जा रही कि किसके संपर्क में आकर वह संक्रमित हुए।

उधर, कमालपुरा-जैतपुरा निवासी पॉवरलूम संचालक के संपर्क में आने से जामिया अस्पताल के दो कंपाउंडर भी पॉजिटिव निकले हैं। वाराणसी में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 85 हो गई है। जिसमें 50 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि एक कारोबारी की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 34 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतापपुर हॉटस्पाट से छह, बीएचयू से 18, फ्लू ओपीडी से 21, डीडीयू अस्पताल से पां समेत कुल 50 लोगों का नमूना कोरोना की जांच के लिए भेजा गया। बीएचयू से अभी 122 रिपोर्ट के परिणाम का इंतजार है।

30 अप्रैल को कमालपुर जैतपुरा निवासी पावरलूम संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह जामिया अस्पताल से रेफर होकर बीएचयू जांच कराने पहुंचे थे। उन्हें सीने में संक्रमण की शिकायत थी। कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत जामिया अस्पताल के दो कंपाउंडर में एक आदमपुर और दूसरा कमालपुरा जैतपुरा का ही रहने वाला है। कमालपुरा पहले से ही हॉटस्पाट घोषित है जबकि जामिया अस्पताल बीते 30 अप्रैल से ही बंद चल रहा। नए मरीजों के मिलने के बाद आदमपुर पठानीटोला और दारानगर को हॉटस्पाट बनाने की तैयारी शुरू हो गई।

दारानगर निवासी शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पुलिस प्रशासन को रविवार देर रात ही हो गई थी। रात में ही शिक्षक के घर के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया। प्रतापपुर मिर्जामुराद को मिलाकर वाराणसी में अब तक 28 हॉटस्पाट बन चुके। तीन हॉटस्पाट नक्खीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर और मड़ौली ऑरेंज जोन में आ चुके हैं। तीन हॉटस्पाट बजरडीहा, लोहता और गंगापुर ग्रीन जोन घोषित हो चुके हैं। इस समय 21 हॉटस्पाट रेड जोन में हैं।

बीएचयू से रविवार को कोरोना संबंधित 92 जांच रिपोर्ट आई। सिगरा थाने पर तैनात तीन पॉजिटिव पुलिसकर्मियों समेत सभी 92 रिपोर्ट निगेटिव रही। सूजाबाद और छोटी पियरी दो अन्य पॉजिटिव की रिपोर्ट भी निगेटिव निकली। दोनों दवा कारोबारी के संपर्क में आकर संक्रमित हुए थे। निगेटिव हुए तीन सिपाही व दोनों कर्मचारियों को डीडीयू अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।