प्रयागराज से चित्रकूट और श्रावस्ती के लिए हवाई यात्रा जल्द:यात्रियों को देना होगा सामान्य किराया

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) संगमनगरी प्रयागराज से चित्रकूट और श्रावस्ती के बीच जल्द ही हवाई यात्रा शुरू की जाएगी। अभी तक बस और ट्रेन से लोग इन शहरों की यात्रा करते रहे हैं लेकिन जल्द ही हवाई यात्रा के जरिए कुछ मिनट में ही इन शहरों तक यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने एक विमानन कंपनी को लाइसेंस दे दिया है। विमान छोटे होंगे इसमें महज 19 सीटें बनाई गई हैं। खास बात यह है इससे आम आदमी भी यात्रा कर सकता है क्योंकि आम आदमी को देखते हुए इसके किराए का निर्धारण किया जा रहा है।

इन शहरों के लिए कर सकेंगे हवाई यात्रा

बता दें कि संगमतट पर 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को देखते प्रयागराज से विभिन्न शहरों से जोड़ने की कवायद चल रही है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु आसानी से यहां पहुंच सकें। अभी तैयारी है कि यूपी के आठ शहरों के लिए हवाई यात्रा की शुरूआत की जाएगी। इसमें प्रयागराज से लखनऊ, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद और श्रावस्ती के बीच विमान की सुविधा मिलेगी। श्रावस्ती और चित्रकूट की सीधी उड़ान शुरू होने के बाद प्रयागराज सीधे तौर पर 14 शहरों से सीधे वायु मार्ग से जुड़ जाएगा। कम समय में ही यात्री एक से दूसरे शहर के लिए यात्रा कर सकते हैं।