मेरठ में 56 केंद्रों पर आज होगा PET:दो पालियों में होंगे पेपर, मोबाइल, कैलकुलेटर पर प्रतिबंध

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में आज और कल 2 दिन 56 केंद्रों पर PET परीक्षा होगी। 2 पालियों में होने वाली परीक्षा में 1.18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूरी तरह नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की तरफ से 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अफसरों को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के संबंध में शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा ने बैठक ली। बैठक में कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कहीं भी जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों पर पेपर होगा।

मेरठ में 56 केंद्रों पर होगा पेपर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 15-16 अक्तूबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियां मेरठ में पूरी हो चुकी है। मेरठ में 56 केंद्रों पर परीक्षा होगी। मेरठ में 1.18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 2 पालियों में परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक पेपर होगा। परीक्षा की हर पाली में 29 हजार 520 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

56 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात
परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सभी 56 केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। सेंटर पर केंद्राध्यक्ष भी रहेंगे। स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक भी ड्यूटी देंगे। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट एक दिन पहले केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। एडीएम सिटी दिवाकर सिंह को परीक्षा का नोडल अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार को समन्वयक बनाया गया है। 25 अधिकारी रिजर्व में रखे गए हैं।

नकल पर नकेल की पूरी तैयारी
. सभी एग्जाम सेंटर्स पर CCTV लगे हैं।
. परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ की घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस पर प्रतिबंध रहेगा।
. सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने एग्जाम सेंटर पर पेपर शुरू होने से पहले आएंगे और पेपर खत्म होने के बाद जाएंगे।