एअर इंडिया का विमान बीच हवा में लड़खड़ाया:7 घायल, खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली से सिडनी जा रहा एअर इंडिया का विमान मंगलवार को अचानक बीच हवा में लड़खड़ाने लगा। इस दौरान 7 यात्री घायल हो गए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एअर इंडिया के B787-800 विमान VT-ANY AI-302 मंगलवार को दिल्ली से रवाना हुआ था। सिडनी के करीब पहुंचने के दौरान खराब मौसम की वजह से विमान झटके खाने लगा।

हादसे के दौरान घबराए और घायल पैसेंजर्स को क्रू ने फर्स्ट-ऐड दिया। विमान में मौजूद एक डॉक्टर और नर्स ने भी घायलों की मदद की। सिडनी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केवल 3 पैसेंजर्स ने मेडिकल ट्रीटमेंट लिया। घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

DGCI के अधिकारियों के मुताबिक, सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने पर 7 घायल यात्रियों का उपचार किया गया। हालांकि किसी को भी अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ी। एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि प्लेन में 224 पैसेंजर्स थें। एयर टर्बुलेंस की वजह से कुछ यात्री घायल हुए थे। विमान सिडनी में सुरक्षित उतर गया था। तीन यात्रियों को चोटें आई थीं, जिनका इलाज किया गया।