(www.arya-tv.com) कर्नाटक के बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत को लिए बिना ही एयर एशिया की फ्लाइट ने हैदराबाद के लिए उड़ान भर ली। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल- 2 से राज्यपाल थावर चंद गहलोत को हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी।
मामले को लेकर राज्यपाल की प्रोटोकॉल टीम के एक अधिकारी ने बताया कि समय से पहले ही राज्यपाल वीवीआईपी लाउंज में इंतजार कर रहे थे। जब तक वह वीआईपी लाउंज से रनवे पर पहुंचे, तब तक विमान हैदराबाद के लिए रवाना हो चुका था। फिर गवर्नर 90 मिनट इंतजार के बाद दूसरी फ्लाइट से गए।
प्रोटोकॉल टीम के अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल थावर चंद गहलोत गुरुवार (27 जुलाई) को दोपहर डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंचे और टर्मिनल 1 के वीवीआईपी लाउंज में बैठ गए। एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ को उनके आगमन की सूचना दे दी गई।
एयर एशि्या के इस विमान को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरनी थी। राज्यपाल 2 बजकर 6 मिनट पर टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 पर पहुंचे, लेकिन एयरलाइंस स्टाफ ने देरी की बात कहकर बोर्डिंग के लिए इजाजत नहीं दी।
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, राज्यपाल थावर चंद गहलोत को गुरुवार दोपहर टर्मिनल-2 से हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी, जहां से उन्हें एक दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से रायचूर जाना था। जैसे ही एयर एशिया की फ्लाइट आई, गहलोत का सामान उसमें लोड कर दिया गया। हालांकि,
सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल को टर्मिनल तक पहुंचने में देरी हो गई थी। जब तक वह वीआईपी लाउंज से पहुंचे, तब तक विमान हैदराबाद के लिए रवाना हो चुका था। गवर्नर को हैदराबाद पहुंचने के लिए 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी।