कोरोना काल में समा रहा आगरा, 58 की मौत, मामले हुए 1020

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी पर कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दो मार्च से लेकर 12 जून की रात तक आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान 58 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा जैसे शहर के लिए यह आंकड़ा कम नहीं है। वहीं ताजनगरी में नए मामले सामने आने का सिलसिला भी थमा नहीं है। 12 नए केस आने से संक्रमितों की कुल संख्‍या शुक्रवार रात को 1020 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को कौशलपुर क्षेत्र के 54 वर्षीय संक्रमित पुरुष की और शाहगंज की 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

सीएम हेल्पलाइन के दफ्तर में 24 को कोरोना, समस्या में घिरी राजधानी

आगरा में संक्रमितों का अधिकारिक आंकड़ा 1020 पर आ चुका है। दो मार्च को यहां पहला केस आया था और 12 जून की रात तक 1020 पर आगरा आ चुका है। Corona Virus के उपचार के बाद शुक्रवार को नौ लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे। इससे ठीक होने वालों की संख्‍या 849 पर पहुंच चुकी है। दो लोगों की मौत होने से मृतक संख्‍या 58 हो चुकी है। वर्तमान में 113 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार तक 16196 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है। सात साल के बालक सहित शुक्रवार रात तक 12 नए केस आए हैं।

बदायूं: सहायक लेखाकार की मौत का राज खोलेगा मोबाइल

इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1020 पहुंच गई है। 54 साल की कौशलपुर क्षेत्र की महिला मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वे एक्यूट रेस्परेट्री सिंड्रोम एआरडीएस में चली गईं, इससे तबीयत बिगडती चली गई। उनकी मौत हो गई। 64 साल की मधुमेह, ह्रदय रोग से पीडित महिला मरीज को गुर्दा की समस्या होने पर भर्ती कराया गया। इनकी भी मौत हो गई, कोरोना संक्रमित 58 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, देवरी रोड निवासी कोरोना संक्रमित बिना लक्षण के मरीज के संपर्क में आए सात साल के बालक में कोरोना की पुष्टि हुई है।

प्रशासन की अनुमती न मिलने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 75 साल की नूरी गेट निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट पॉ​जिटिव आई है। 36 साल के अवधपुरी निवासी युवक को आपरेशन से पहले कोरोना जांच कराने के लिए कहा, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। 66 साल के खंदारी निवासी मरीज, 27 साल के आगरा कैंट निवासी मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 50 साल की शमसाबाद निवासी महिला मरीज, 38 साल की ताजगंज निवासी मरीज, 21 साल की पालीवाल पार्क निवासी महिला, 45 साल के शाहगंज निवासी मरीज, 43 साल के ताजगंज निवासी मरीज, 54 साल के लाडली कटरा शाहगंज निवासी मरीज और 35 साल के मलपुरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।