जीत के बाद बोले यूपी के राज्यमंत्री, योगी जी ने कहा था इन मूछों की रखना लाज

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) यूपी की बदायूं सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने वाले नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता अपनी जीत पर इतराते नजर आए। जीतकर इतिहास रचने के बाद मूंछ पर ताव देते राज्यमंत्री बोले- योगी जी ने कहा था इन मूंछाें की लाज रखना। जनता ने रखी। दरअसल जिस सीट पर चुनाव लड़कर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता लगातार दोबारा जीते ये बड़ी बात है। इस सीट पर जीत हासिल करने में उनका अनुभव काम आया। हालांंकि इस जीत के बाद इस सरकार में उनका कद और बढ़ जाएगा।

टिकट मिलने के बाद इस सीट को जीतने के लिए महेश चंद्र गुप्ता के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी में भीतरघात से निपटने की थी।जिससे वह निपटने में कामयाब रहे।यही वजह है कि वह अपने प्रतिद्वंदी हाजी रईस को हराने में भी सफल रहे।हालांकि समाजवादी पार्टी से हाजी रईस पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे।टिकट के दावेदारों के अंदरूनी विरोध के बीच उन्होंने जमीनी स्तर पर पकड़ बनाते हुए मजबूती से चुनाव लड़ा और जीत गए।

अंदरूनी विरोध के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा ने उनकी राह आसान कर दी। मतदान से दो दिन पहले सीएम योगी आदित्य नाथ की रैली हुई। जिसके बाद उन्हें अपनी राह आसान लगने लगी। उन्होंने अपनी रणनीति के अनुसार चुनाव लड़ा और उनकी नैया पार लग गई।इसके साथ ही उन्होंने इस सीट पर एक रिकार्ड भी बना दिया।

पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार जीत का अंतर पिछली बार से कम रही। 2017 में हुए चुनाव में महेश चंद्र गुप्ता 87,314 वोट पाकर विधायक चुने गए थे, जबकि इस बार 82,872 मत पाकर निर्वाचित हुए। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी पार्टी यानि सपा के प्रत्याशी को 70,847 वोट मिले थे, इस बार हाजी रईस ने 73,448 वोट लेकर कड़ी टक्कर दी।

बीजेपी से पहले इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को घोषित किया।इसके बाद भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। जिसमें उन्होंने महेश चंद्र गुप्ता को मैदान में उतार दिया।जिसके बाद मुकाबला कांटे का हुआ। सपा और भाजपा के बीच हुए इस मुकाबले में सियासी पंडित समाजवादी पार्टी को लेकर अपना अनुमान लगा रहे थे।लेकिन ताज महेश चंद्र गुप्ता के सिर पर सज गया।क्योंकि बसपा व कांग्रेस के वोटरों का झुकाव नहीं हो सका। परिणाम भाजपा की जीत के रूप में सामने आया।