आखिर क्या है 10 दिन तक गणेशोत्सव मनाने का कारण ?

National

(AryaTv-Desk : Lucknow )

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व हजारों साल से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी इस साल 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर को खत्म होगा। यह त्यौहार लगातार 10 दिन तक चलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है।

जब भारत में पेशवा शासन कर रहे थे उस समय गणेश चतुर्थी काफी भव्य रुप से मनाया जाता था। इसके बाद जब अंग्रेजों ने भारत पर कब्जा किया तो उन्होंने पेशवाओं के राज्य पर भी अपना अधिकार जमा लिया। इसके बाद गणेशोत्सव की भव्यता में साल दर साल कमी आने लगी।

ऐसे में उन दिनों महान क्रांतिकारी व जननेता लोकमान्य तिलक ने हिंदू धर्म को संगठित करने का विचार बनाया। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश जी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिन्हें सभी समाज के लोग पूजनीय मानते हैं और अंग्रेज भी इसमें दखलअंदाजी नहीं करेंगे।

उन्होंने सबको एकजुट करने के लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव कि शुरुआत की, जिसमें 10 दिनों तक भगवान गणेश का ये उत्सव हर साल जोर-शोर से मनाया जाने लगा। फिर समय के साथ हिंदू धर्म में एकता बढ़ती चली गई। लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति से 10 दिनों तक हर साल गणेशोत्सव धूम-धाम से मनाने लगे और आजतक इस उत्सव को 10 दिन तक मनाया जाता है।