महाधिवक्ता कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:, कार्यालय बंद होने के बाद भी चल रहा था AC

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  जिलाधिकारी संजय खत्री ने महाधिवक्ता कार्यालय में आग लगने के कारणों की जांच कराने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महाधिवक्ता कार्यालय में एसी, कूलर, पंखा, बल्ब, ट्यूब लाइट, व एलईडी बल्ब को चालू हालत में छोड़ दिया गया था। लगातार पावर ऑन होने और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चलने के कारण केबिल गरम हाे गई और शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद आग फाइलों में लग गई। तल संख्या 6, 7,8 व 9 की सीढ़ियों और गैलरियों में फाइलें बेतरतीब तरीके से रखी गई थीं जिससे आग ने कम समय में प्रचंड रूप धारण कर लिया।

महाधिवक्ता कार्यालय में एंट्री रोकी, हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई प्रभावित रहेगी

महाधिवक्ता कार्यालय अंबेडकर भवन की 9 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी। आग 8 घंटे बाद बुझाई जा सकी। इसके बाद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई प्रभावित रहने वाली है। महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) कार्यालय में सुरक्षा कारणों के चलते आज किसी भी सरकारी वकील, अधिकारी या कर्मचारी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एंट्री बैन होने से सरकारी फाइल मुकदमों की सुनवाई के लिए हाई कोर्ट में नहीं भेजी जाएगी। इस अग्निकांड की रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ ने तलब की है। सीबीआई जांच की मांग की गई है।

पेपर में नोट होगा आदेश
बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट को अपनी राय देनी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद अफसर-कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर जा सकेंगे। सरकारी वकील अपने न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे पहुंच रहे हैं। कोर्ट की कार्रवाई में भी शामिल होंगे। ये कहा गया है कि वो कोर्ट के आदेशों को पेपर पर नोट करें। ताकि आगे इन आदेशों का अमल कराया जा सके।

जल गईं 1 लाख से ज्यादा फाइल, करोड़ों का नुकसान
रविवार की सुबह 5.30 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थिति बहुमंजिला महाधिवक्ता भवन में आग लग गई थी। दमकल की 18 गाड़ियों के 8 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। इस अग्निकांड में राज्यभर के मुकदमों की 1 लाख से ज्यादा फाइल जल गईं। कई करोड़ रुपए के सामान जलने का अनुमान लगाया गया है। आग बुझाने के दौरान 11 कर्मचारी भी झुलस गए। आग बुझाने के लिए सेना के जवानों को भी बुलाना पड़ा था।

CBI जांच कराने को डाली पत्र याचिका
महाधिवक्ता कार्यालय में लगी आग मामले की CBI जांच कराने की मांग की गई है। एडवोकेट गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को जनहित याचिका दाखिल की है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस अग्निकांड में ये देखना जरूरी है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है?

जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
सीएम ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिला अधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एडिशनल एनआर प्रयागराज राधा मोहन श्रीवास्तव और उप निदेशक विद्युत सुरक्षा को शामिल किया गया है। इसकी जांच रिपोर्ट 2 दिन के अंदर मुख्यमंत्री को देनी होगी।