शिवालय पहुंचे डीएम:मंदिरों में बिजली ,सुरक्षा और पार्किंग सुविधा का किया निरीक्षण

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  नाथ नगरी कही जाने वाली बरेली में सावन के प्रथम सोमवार से पहले आज मंदिरों का निरीक्षण करने डीएम शिवाकांत दिवेदी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मंदिरों में बिजली और पानी के साथ पार्किंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने मंदिरों में पुलिस व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कावड़ियों को शिवालय में जल चढाने में कोई भी परेशानी न होने पाए।

पूर्व में कोविड़ से ग्रसित मरीज यात्रा से बचे

डीएम शिवाकांत दिवेदी सावन के प्रथम सोमवार के मद्दे नजर शिवालयों में सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वह मड़ीनाथ मन्दिर, तपेश्वर मन्दिर, धोपेश्वरनाथ मन्दिर, बनखण्डी नाथ मन्दिर में पूजा अर्चना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ जिला नगर आयुक्त डाक्टर आरडी पांडेय, अपर नगर आयुक्त सुनील सुमार, एसीएम द्वितीय शिल्पी ऐरन भी मौजूद रहीं।

डीएम ने कहा कि श्रावण माह बहुत ही पुण्य का माह माना जाता है, उन्होंने अपील करते हुये कहा कि जो लोग कोविड से ग्रसित हो चुके हैं वे लम्बी दूरी की कांवड़ यात्रा में डॉक्टर की सलाह के उपरांत ही शामिल हों। जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो।

हर शिवालय में 24 घंटे तैनात हो पुलिस

डीएम शिवाकांत दिवेदी ने इस दौरान मंदिर में सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सावन के मद्दे नजर कोई खुराफात न हो इसलिए हर शिवालय में 24 घंटे निगरानी के लिए पुलिसकर्मी तैनात हों। मंदिर जल चढ़ाने आने वाले लोगों के पार्किंग की सुविधा भी दी जाए। जिससे कावड़ियों को जाम की समस्या न झेलनी पड़े।

इन प्रमुख शिवालयों में होगी भारी भीड़

बनखंडी नाथ मंदिर

पशुपति नाथ मंदिर

मढ़ीनाथ मंदिर

त्रिवटीनाथ मंदिर

तपेश्वरनाथ मंदिर

धोपेश्वरनाथ मंदिर

अलखनाथ मंदिर