‘प्रिया मर्डर केस से जुड़े लोगों का हो नार्काे टेस्ट’:फोरेंसिक रिपोर्ट में एडवाइज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में बीकेटी स्थित एसआर कालेज में छात्रा की संदिग्ध हालात मौत मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट को आधार बनाते हुए पिता ने नार्कों टेस्ट की मांग की है। रिपोर्ट में भी पुलिस को सलाह दी गई है कि वह घटना से जुड़े संदिग्ध लोगों का नार्को टेस्ट करवा सकती है। वहीं दूसरी और घटना से जुड़े कई अहम कड़ी सामने आने के बाद डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी जांच टीम के साथ पूरे मामले की समीक्षा की।

छात्रा की मौत मामले में जल्द होगा खुलासा, जांच तेज
बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में छात्रा प्रिया राठौर की मौत मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट की राय आने के बाद जांच तेज हो गई है। मंगलवार को डीसीपी कासिम आब्दी और एडीसीपी अभिजीत आर शंकर विवेचना से जुड़े लोगों के साथ करीब दो घंटे समीक्षा की। एडीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि घटना से जुड़े कई अहम बातें सामने आई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जालौन निवासी जसराम को 13 वर्षीय बेटी प्रिया राठौर एसआर स्कूल में आठवीं की छात्रा थी। वह वहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी 20 जनवरी की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। घटना के एक दिन पहले ही वह छुट्टी के बाद घर से लौटी थी।

फोरेंसिक रिपोर्ट में नार्कों की सलाह
दो फरवरी को फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर क्राइम सीन दोहराया था। जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट में आत्महत्या और हत्या की आशंका जताई थी। साथ ही इसमें पुलिस घटना से जुड़े लोगों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करवा सकती है, जिससे गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है।

इस पॉइंट की जानकारी के बाद परिजनों ने भी नार्को टेस्ट के साथ पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग तेज कर दी है।

सीएम को ट्वीट कर मांगा न्याय
प्रिया के पिता जसराम ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई है। पिता जसराम ने राज्यपाल और सीएम को सोमवार दोपहर पत्र भेज न्याय की गुहार के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर न्याय की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मेरी बेटी की भाजपा एमएलसी पवन सिंह के स्कूल के हॉस्टल के अंदर हत्या कर दी गई है। हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस दबाव में प्रिया को न्याय दो…। जिसमें जसराम ने सीएम के अलावा यूपी पुलिस, यूपी सरकार, ब्लैकडे को भी टैग किया है।