(www.arya-tv.com) सिंगर अदनान सामी एक ऐसे सोशल मीडिया यूजर हैं जो ट्रोलिंग को बिलकुल इग्नोर नहीं करते हैं। रिस्पेक्ट के साथ ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। हाल ही में आदनान सामी ने एक ट्वीट किया जिसपर वह ट्रोल होने लगे। इसमें ज्यादातर लोग पाकिस्तान से थे। यह तब शुरू हुआ जब ‘लिफ्ट करा दे’ सिंगर ने एक्टर अजीत से जुड़ा एक क्लिप शेयर किया। फोटो पर लिखा था मोना डार्लिंग, तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारी शर्ट पर चाय गिर गई है। अब वह टी-शर्ट बैन हो चुकी है। इसके साथ ही अदनान ने कैप्शन में लिखा अजीत जी काफी कूल इंसान थे।
अदनान की इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। कई ने अदनान को जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा हाय मेजर, पहले साथ देने के लिए शुक्रिया लेकिन इससे आपने क्या सीक्रेट पा लिया है। अदनान ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि टाई पहनने से अकल घुटनों से ऊपर नहीं आती बेटा। घुन के ऊपर वरक लगा दो तो वह फिर भी घुन ही रहती है, समझे।