ऐसे बने प्रोबेशनरी ऑफिसर, उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

Education

(www.arya-tv.com) इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए इंटरव्यू एडमिट कार्ड (कॉल लेटर) जारी कर दिए हैं।

उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जो उम्मीदवार, आईबीपीएस पीओ/एमटी की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाकर अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। वेबसाइट पर इंटरव्यू कॉल लेटर 13 मार्च, 2021 तक उपलब्ध रहेंगे। आईबीपीएस पीओ/एमटी इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाएं।

इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध क्लिक हियर टू डाउनलोड इंटरव्यू कॉल लेटर फॉर सीआरपी पीओ/एमटी लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें।

अब आपका इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। उम्मीदवार इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें। बता दें कि आईबीपीएस पीओ/एमटी पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 13 मार्च, 2021 को किया जाना है।

इससे पहले मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया गया था। मुख्य परीक्षा के परिणाम 4 फरवरी को घोषित किए गए थे। इसके स्कोर कार्ड कल, यानी 24 फरवरी को जारी किए गए थे।

जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न नेशनलाइज्ड बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 3,517 रिक्त पद भरे जाने हैं।