गोरखपुर-वाराणसी ​हाईवे को प्रशासन ने यातायात संचालन को रोका, जानिए कारण

Gorakhpur Zone Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमी नदी का पानी गया है। इस वजह से यातायात संचालन को प्रशासन ने कराया पूरी तरह से बंद कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकबैठा पुल के पास लगभग एक फीट से ज्यादा पानी आ गया है, वहीं कसिहार से लेकर बगहावीर बाबा के स्थान तक कई जगह रोड पर पानी आने की सूचना है। 

फिलहाल प्रशास ने नाका लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया है। ऐसे मेंकौड़ीराम चौराहे पर बैरिकेडिंग करके छोटे- बड़े वाहनों को गोरखपुर जाने से पूर्ण रूप से रोका जा रहा है।

भागने बंधे पर रिसाव से बरही-गोबाडौर मार्ग बंद
नदियों का जलस्तर बढ़ने से फारेन नाला भी उफान पर है। जंगल रसूलपुर नंबर दो के नेकावर टोला दुबौली, हरपुर, लक्ष्मीपुर, रामघाट, बलुघाट्टा, नरेंद्रपर में फारेन नाले के पानी घुस चुका है। लोग मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं। वहीं राप्ती नदी का पानी झंगहा क्षेत्र के सहगौरा भरकछा डुमरैला गांव में घुस गया है। बरही-गोबाडौर मार्ग पर भागने बंधे में कई जगह रिसाव के कारण मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बरही बांध में भी तीन जगह रिसाव शुरू हो गया है। जिससे लोग गांवों को खाली करके सुरक्षित स्थान पर जा रहे है।
 
रेग्युलेटर से रिसाव, परेशानी बढ़ी  
मानीराम-डोमिनगढ़ बंधा पर रोहिन नदी के किनारे रामपुर गांव के पश्चिम बने रेग्युलेटर से बाढ़ का पानी तेजी से उल्टे दिशा में ताल की तरफ जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संबंधित विभाग के जिम्मेदारो को दी, मगर खबर लिखने तक पानी बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। अगर समय रहते बंद नहीं किया गया तो बाढ़ की चपेट में आकर दर्जनों गांव तबाह हो जाएंगे।