बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कुबूला रात भर की थी दरिंदगी

Business Education Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ में 7 साल की बच्ची से रेप का आरोपी युवक शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक कई दिनों से बच्ची पर उसकी बुरी नजर थी। पूछताछ में उसने कुबूला की शादी समारोह से बच्ची को अगवा करके रात भर दरिंदगी की।

शिवम सिंह को गिरफ्तार किया

लखनऊ की बंथरा थाने की पुलिस ने बादेखेड़ा गांव निवासी शिवम सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि पड़ोसी गाँव राम चौरा में उसका हर रोज आना-जाना था। वह अक्सर बच्ची को खेलते देखता था। उसकी बच्ची पर बुरी नजर थी, लेकिन मौके की तलाश में था। गुरुवार को उसे पता चला कि बच्ची के बुआ की शादी है। शाम को ही उसने बाजार जाकर खूब शराब पी। इसके बाद नशे में धुत होकर रामचौरा गाँव पहुँचा। यहाँ बारात आ चुकी थी। द्वारपूजा के समय जब सभी लोग व्यस्त थे उसने बच्ची को बहाने से अपने पास बुलाया। इसके बाद उसे करीब 2 किलोमीटर दूर अपने गाँव के पास जंगल मे ले गया। यहाँ बच्ची के मुंह पर टेप लपेटकर रात भर उसके साथ दरिंदगी किया। इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गयी तो आरोपी शिवम उसे खेत मे छोड़कर भाग निकला।

आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा

DCP पूर्वी ख्याति गर्ग ने बताया कि बच्ची के गायब होने की सूचना इलाके में देर रात तक कॉम्बिंग की गई। कुछ सीसीटीवी कैमरों में आरोपी बच्ची को ले जाते नजर आया था। गाँव के लोगों ने भी उसे बच्ची के साथ देखा था। इंस्पेक्टर बंथरा धनन्जय सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *