फोकस सैम्पलिंग के तहत कराई जा रही जांच;1938 फैकल्टी व कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)ओमिक्रोन संकट के बीच लखनऊ समेत प्रदेश भर में फोकस टेस्टिंग की शुरुआत हो चुकी है। फोकस सैम्पलिंग के तहत गुरुवार को लिए गए 1938 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें तमाम लोग सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।इसके बीच एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी स्क्रीनिंग जारी है।

स्वास्थ्य विभाग करा रहा है फोकस सैम्पलिंग

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग फोकस सैम्पलिंग करा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक गुरुवार को लिए गए सभी 1938 लोगों के नमूने की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि 30 फीसदी लोगों की एंटीजेन जांच कराई गई थी। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को टूडियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज, उदा देवी इंटर कॉलेज, मुमताज इंटर कॉलेज व सभी चिकित्सा विश्वविद्यालय, संस्थानों एवं मेडिकल कालेज में लगभग 2125 छात्राओं, प्रोफेसर, प्रशिक्षक, कार्यालय स्टाफ, मेस एवं कैनटीनC, हॉस्टल, रेजिडेंट व स्टाफ की जांच कराई गई।डॉ. मिलिंद ने बताया कि लद्दाख से लौटे जवान के संपर्क में आने वाले 15 लोगों की जांच कराई गई थी। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इंदिरानगर निवासी दूसरे मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की जांच शुरू

अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने एयरपोर्ट पहुंचकर जांच के इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गल्फ देश जैसे अरब, ईराक, जद्दा, साउदी समेत अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की जांच होगी। सभी की आरटी-पीसीआर और एंटीजेन जांच होगी। बिना जांच कोई भी यात्री एयरपोर्ट के बाहर नहीं आ सकेगा। वहीं घरेलू उड़ान से आने वाले 10 फीसदी यात्रियों की जांच कराई जा रही है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी के मुताबिक विदेश यात्रा से लौटे यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। आठ दिन तक सख्त होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।