बन्थरा,लखनऊ। इलाके में गुरुवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक के चालक की मौत हो गई। जबकि उसका क्लीनर बेटा बाल-बाल बच गया। वहीं हादसे के बाद दूसरी ट्रक का चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है। फर्रुखाबाद के रामलीला मैदान के पास रहने वाला ट्रक चालक फूल सिंह गुरुवार की रात बनी मोहनलालगंज रोड से कानपुर की ओर जा रहा था।
उसके साथ उसका क्लीनर बेटा हर्ष बाबू भी मौजूद था। इसी बीच बन्थरा थाना क्षेत्र के देव फिलिंग स्टेशन के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई । हादसे में ट्रक चालक फूल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।