(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) द्वारा लगातार इकाईयों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में आज आशियाना नगर इकाई की घोषणा चुनाव अधिकारी अपूर्वा सिंह द्वारा की गई। इस नगर इकाई में के.के.सी.कालेज के लॉ विभाग के डॉ.बालेश्वर मिश्रा को आशियाना नगर इकाई के अध्यक्ष का दायित्व गया। इसके साथ ही आशियाना नगर मंत्री के रूप में अनमोल सिंह को दायित्व दिया गया है।
इसके साथ ही लगातार तीसरी बार उपाध्यक्ष के रूप में आर्यकुल पत्रकारिता विभाग के सलाहकार और जर्नलिज्म एजुकेटर डॉ.अजय शुक्ला के साथ, डॉ.मिली सिंह, डॉ.अपर्णा सिंह, डॉ.निहारिका को दायित्व दिया गया है। नगर सह मंत्री के रूप में यशदीप, ऋषि ,नैतिक पांडे, अनंत बाजपेई को दायित्व दिया गया।
मीडिया प्रभारी के रूप में ओम तिवारी को दायित्व दिया गया है। एसएफडी प्रमुख का दायित्व विनीत पांडेय को दिया गया है। सभी को जिला संगठन मंत्री लखनऊ रजत सिंह रैकवार, लखनऊ विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, शांतुल शुक्ला पूर्व संगठन मंत्री, शुभम खरे महानगर संह मंत्री. विशाल शुक्ला जिला सह मंत्री ने बधाई दी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।