ABVP का दक्षिण जिले में कार्यक्रम आयोजित हुआ

Lucknow

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ दक्षिण ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित की संगोष्ठी ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ दक्षिण द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम गौतम बुद्धा इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो रश्मि शर्मा , मुख्य वक्ता प्रो० अल्का सिंह प्रान्त उपाध्यक्ष अवध प्रान्त प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अविजित झा नगर मंत्री अमन दूबे कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ पिंकी शुक्ला ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अल्का सिंह ने बताया अभाविप स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को लेकर दुनिया भर के कैम्पसों में काम करती है अभाविप ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो विवेकानंद जी के विचारों से ओत प्रोत युवा तैयार करता है जो विश्व भर में उनके विचारों पर काम करता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो राश्मि शर्मा ने 1893 में शिकागो में हुए सम्मेलन की याद दिलाते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने भाषण में मेरे अमेरिकी बहनों और भाइयों!

आपने जिस सम्मान सौहार्द और स्नेह के साथ हम लोगों का स्वागत किया हैं उसके प्रति आभार प्रकट करने के निमित्त खड़े होते समय मेरा हृदय अवर्णनीय हर्ष से पूर्ण हो रहा हैं। संसार में संन्यासियों की सबसे प्राचीन परम्परा की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूँ; धर्मों की माता की ओर से धन्यवाद देता हूँ; और सभी सम्प्रदायों एवं मतों के कोटि कोटि हिन्दुओं की ओर से भी धन्यवाद देता हूँ। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ पिंकी शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत कार्यसमिति सदस्य शांतुल शुक्ला, बीबीएयू इकाई मंत्री सत्यम पांडे, नगर सहमंत्री धर्मवीर पाल, जितेन्द्र ‌यादव , आश्रेय द्विवेदी,देव अरोड़ा,अंकुर पटेल विशाल शुक्ला जिला विस्तारक सत्यम दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।