ABVP ने खेलोत्सव कार्यक्रम के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Lucknow

(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ उत्तर जिले के लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर में 5 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित खेलोत्सव कार्यक्रम का  पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह अभियांत्रिकी संकाय के विश्वकर्मा सभागार में सम्पन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं समाजसेवी दिलीप यशवर्धन, मुख्य वक्ता एबीवीपी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री घनश्याम शाही, एबीवीपी लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक तिवारी एवं इकाई अध्यक्ष अनुराग भट्ट ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि आज लखनऊ विश्वविद्यालय के इस विश्वकर्मा सभागार में बैठा हर छात्र ओलम्पिक,एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स में अपना प्रतिनिधित्व स्थापित करने का जज्बा रखता है,बस उसे किसी चीज की आवश्यकता है तो वह है एक अच्छा सा मंच और माध्यम अभाविप आज पूरे देश में खेलो भारत आयाम के माध्यम से छात्रों को उपयुक्त तकनीकी उपलब्ध करा रहा है।

अभाविप चूंकि एक छात्र संगठन है तो छात्र संगठन होने के नाते छात्रों का कैसे चहुंमुखी विकास हो छात्र केवल लाइब्रेरी में ही फंसकर ना रह जाये तो वह मैदान में आकर कैसे विभिन्न खेलों के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करेगा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेलोत्सव जैसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित कराता रहता है, और बात जब हम विकसित भारत 2047 की करते हैं तो हमें केवल लैब टू लाइब्रेरी तक ही नहीं बल्कि लैब टू लाइब्रेरी का रास्ता बड़ा करके उसको मैदान तक लाना पड़ेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता दिलीप यशवर्धन ने कहा कि आने वाला समय महत्वपूर्ण है और हमे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु हमे इसपर अपनी महती भूमिका निभाने की आवश्कता है, उन्होंने कहा की हम सभी अपने जीवन में उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं बस आवश्यकता है एक मंच की और एक मागदर्शक की, अभाविप जैसा संगठन खेलोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करके आपको मंच प्रदान करता है।

चेस प्रतियोगिता में श्रीलंका से आयी प्रबंधन विज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा सनिका उत्पला ने बाजी मारी वहीं क्रिकेट में इन्ट्रीगल विश्वविद्यालय विजयी रहा। इस अवसर पर प्रान्त एसएफएस संयोजक हरप्रीत सिंह हैरी,जिला संयोजक विक्रान्त प्रताप सिंह, अपर कुलानुशासक ल.वि.वि द्वितीय परिसर प्रो.मो अहमद, कार्यक्रम संयोजक अमन सिंह, इकाई मन्त्री विवेक सिंह,नेहा,अस्मित बाथम,पलास सिंह,पवन तिवारी, अमित राय, शुभान्कर सिंह सहित सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।