“सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करें ” विषय पर ओपन सेमिनार का आयोजन किया गया : नवयुग कन्या महाविद्यालय

Lucknow

(www.arya-tv.com)नवयुग कन्या महाविद्यालय के उद्योग अकादमिक एकीकरण एवम कौशल विकास प्रकोष्ठ एवम दृष्टि आईएएस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करें ” विषय पर ओपन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आरती शुक्ला एवम बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर मोहीबुल्ला अंसारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अनुरिमा बनर्जी ने अतिथियों के स्वागत से किया। पौध , पुष्पगुच्छ एवम महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० मंजुला उपाध्याय ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारे बीच दो प्रतिभाशाली एवम अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि सफलता परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती,लगन और कर्त्तव्यपरायणता से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुश्री नेहा ने दृष्टि कोचिंग संस्थान की साक्षात्कार विशेषज्ञ डॉ. आरती शुक्ला मैम एवम आईपीएस अधिकारी  मोहीबुल्ला अंसारी का परिचय दिया। डॉ. आरती शुक्ला जी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के द्वारा ही सफलता मिल सकती है। उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने की सफलता कुंजी भी बताई। छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास किताबों के माध्यम से होता है।आपके शिक्षक आपके वास्तविक पथ प्रदर्शक हैं। आप कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

 मोहीबुल्ला अंसारी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी असफलता का दायित्व लेना सीखें।अपनी कमजोरी को पहचाने एवम उसे दूर करने का प्रयत्न करे। सफलता एक दिन में नहीं मिलती ,उसके लिए सतत परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। संसार में आपकी इच्छाशक्ति के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। धैर्य और परिश्रम ही सफलता की एकमात्र कुंजी है। सेवा भाव लेकर ही इस क्षेत्र में प्रवेश कीजिए।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अंकिता पांडेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रो. शर्मिता नंदी, डॉ. अनुरीमा बनर्जी ,श्रीमती चंदन मौर्या, अंकिता पांडेय, नेहा पांडेय और  दीक्षा यादव एवम अन्य विभागों की प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।

इस सत्र में सभी संकायों के छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।